इटावा29जून*नीरज की धरती इकदिल पहुँची रक्तदान जागरूकता संवाद पदयात्रा*
इटावा, भूमिजा फाउंडेशन के रेड डॉट्स अभियान के अन्तर्गत चल रही रक्तदान जागरूकता को लेकर पन्द्रह दिवसीय पद यात्रा बिरारी होते हुए नीरज की धरती इकदिल में समाजसेवी डॉ सुशील सम्राट के संयोजन में रक्तदान विषय पर संवाद हुआ । चौदह दिन में लगभग 69 किलोमीटर पदयात्रा करके इकदिल पहुँचे संस्थापक रवीन्द्र चौहान ने कहा कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। हर सेकंड किसी को रक्त की जरूरत होती है और आप अपने कीमती रक्त का एक छोटा हिस्सा दान करके किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं चूंकि रक्त को बनाया नहीं जा सकता है इसलिए बीमार व्यक्ति को रक्त पाने और चोट या बीमारी से उबरने के लिए दाताओं पर निर्भर रहना होता है। इस यात्रा का उद्देश्य रक्तदान के लिये प्रेरित कर दाता तैयार करना है। समाजसेवी डॉ सुशील सम्राट ने रक्तदान विषय पर कहा कि सुरक्षित रक्त की जरूरत इलाज के दौरान हर चिकित्सालय में होती है। यह मरीज की जान बचाने के लिए महत्वपूर्ण होता है। सभी प्रकार की आपात स्थितियों के दौरान घायलों के इलाज के लिए भी रक्त अहम है । राज्य प्रशिक्षक जय शिव मिश्रा ने कहा आप रक्तदान कर सकते हैं और दूसरों की जान बचा सकते हैं। ये भी बताते चलें कि खून को प्लाज्मा, लाल रक्त कोशिकाओं और प्लेटलेट जैसे घटकों में तोड़ा जा सकता है। सबसे बड़ी बात रक्तदान करने की यह है कि इनको यदि आप अलग-अलग करेंगे तो देखेंगे कि एक ही रक्तदान करने से तीन लोगों की जानें बचाई जा सकती है।

More Stories
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नई दिल्ली*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर*शनिवार, 01 नवंबर 2025 के मुख्य समाचार*
नई दिल्ली01नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर*⚜️ आज का राशिफल ⚜️*