इटावा25अप्रैल*चरागाहों, वन विभाग, तालाबों व खलिहान की जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं पर कार्रवाई की तैयारी शुरू
ताखा ऊसराहार : ताखा तहसील में चरागाहों, वन विभाग, तालाबों व खलिहान की जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। एसडीएम ने राजस्व विभाग के सभी कर्मचारियों को राजस्व विभाग की जमीन का डाटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अब बहुत जल्द सरकारी जमीन पर कब्जा करने बाले माफियाओं की जमीन पर बुलडोजर गरजेगा। ताखा में सबसे ज्यादा वन विभाग एवं गोचरा की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है।
सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं पर अब ताखा क्षेत्र में भी कार्रवाई करने की तैयारी काफी तेजी से चल रही है। सोमवार को उप जिलाधिकारी ताखा कौशल कुमार ने तहसील सभागार में तहसीलदार जगदीश सिंह के साथ बैठक की। बैठक में नायब तहसीलदार एवं सभी लेखपाल उपस्थित हुए। एसडीएम ने साफ कहा तहसील क्षेत्र में गोचरा तालाब खलिहान एवं वन विभाग की जितनी जमीन है उसे पूर्ण रूप से सुरक्षित किया जाना है। उन्होंने कहा सभी लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र के सभी तालाबों खलिहानों एवं गोचरा व वन विभाग की किस स्थान पर कितनी जमीन है उसका पूरा डाटा तैयार कर लें और सभी स्थानों पर नाप तौल कर यह साफ कर लिया जाए कि किस जगह पर किस व्यक्ति
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*