इटावा23अप्रैल*राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किए गए पंडोखर सरकार के पीठाधीश्वर पं० गुरुशरण शर्मा
इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत द्वारा किया गया सम्मानित
(पंडोखर धाम से सुघर सिंह)
पंडोखर धाम (दतिया)। देश भर में त्रिकालदर्शी के नाम से विख्यात संत पंडोखर सरकार को आध्यात्म, समाजसेवा, रोगियों की समस्या के निदान को लेकर इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। पंडोखर में नव कुँडीय श्री राम महायज्ञ एवं सांस्कृतिक मेला के मंच पर पं० गुरुशरण शर्मा को यह सम्मान दिया गया।
इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुशील कुमार के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह पत्रकार ने पंडोखर धाम पहुँचकर त्रिकालदर्शी पं० गुरुशरण शर्मा को सम्मान पत्र, अंग वस्त्र, पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। देश भर में पंडोखर सरकार के नाम से प्रसिद्ध मंदिर के पीठाधीश्वर पंडित गुरुशरण शर्मा के द्वारा सिद्धि के माध्यम से सभी प्रकार के तंत्र व प्रेत बाधा का निवारण किया जाता है। पूजा हवन के माध्यम से यहाँ रोगों का निदान किया जाता है इससे देश भर के रोगियों को फ़ायदा मिला है। देश के लगभग सभी राज्यों से रोगी यहाँ पहुँचते है और विधि के अनुसार स्वास्थ्य लाभ पाते है अभी पिछले सप्ताह कई वर्ष की दिव्यांग महिला को पंडोखर दरबार में पैरों पर खड़ा करके चला दिया इससे पंडोखर धाम को काफ़ी प्रसिद्ध मिली। पंडोखर दरबार में ऐसे चमत्कार आए दिन देखने को मिलते रहते है। गुरु जी द्वारा सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है। पंडोखर दरबार से की गयी सभी भविष्यबाणी सच साबित हुई है। पंडोखर में इस समय पंडोखर में नव कुँडीय श्री राम महायज्ञ एवं सांस्कृतिक मेला का विशाल आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर राम जी शर्मा, ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर, सोनू शर्मा, उमा शंकर शास्त्री, बिंदु शर्मा, राजू खरे, मुकेश गुप्ता, रामौतार सोनी, शिशिर खरे, काहना शर्मा, राहुल शर्मा, दुजेंद्र शर्मा, पंकज त्रिपाठी, भोलू दादा, आदि मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ 22नवम्बर24*701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी.
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*