इटावा21नवम्बर*ससुराल से युवक की लौटते समय वाहन की टक्कर से मौत।
इटावा। बकेवर थाना अंतर्गत लखना बाईपास पर कार व टैंकर की भिड़ंत में रीतेश पुत्र रामौतार व मुकेश पुत्र अहिवरन सिंह निवासी लखना बकेवर घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ससुराल से लौटते समय युवक की टेंपो पलट जाने से मृत्यु हो गई ग्राम खंता (काठमऊ) निवासी रामप्रकाश पुत्र बादाम सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका 35 वर्षीय पुत्र उमेश चंद यादव शनिवार को जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज के ग्राम अखराज स्थित अपनी ससुराल गया हुआ था। जहां से रात में वह अपने रिश्तेदार के साथ वापस गंगदासपुर आ पहुंचा। वहां से टेंपो में सवार होकर अपने गांव आ रहा था। तभी अचानक टेंपो पलट गया जिससे उमेश गंभीर घायल हो गया। उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*