इटावा19अगस्त21*परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की बैठक 5 सितम्बर को उदी में होगी*
इकदिल- इटावा, परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की एक आवश्यक बैठक 5 सितम्बर दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से पं.लक्ष्मीनारायण इण्टर कालेज उदी (पुलिस चौकी के पास) में होगी । उक्त जानकारी देते हुए परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने बताया कि बैठक में संगठन की मजबूती एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी । बैठक में संरक्षक मंडल, प्रदेश, जिला व नगर कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी व सदस्य भाग लेगें । प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सम्राट ने परशुराम सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों से 5 सितम्बर को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का अनुरोध किया है ।
More Stories
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………..
आज का राशिफल*14 अगस्त 2025 , बृहस्पतिवार*
नई दिल्ली14अगस्त25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*