August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा15नवम्बर*एस ए वी इन्टर कालेज भरथना(इटावा) में सांइस के अध्यापक रहे स्वतंत्र कुमार गुप्ता की हार्ट अटैक से मृत्यु

इटावा15नवम्बर*एस ए वी इन्टर कालेज भरथना(इटावा) में सांइस के अध्यापक रहे स्वतंत्र कुमार गुप्ता की हार्ट अटैक से मृत्यु

इटावा15नवम्बर*एस ए वी इन्टर कालेज भरथना(इटावा) में सांइस के अध्यापक रहे स्वतंत्र कुमार गुप्ता की हार्ट अटैक से मृत्यु

राम नरेश पोरवाल व्यूरोचीफयूपी आजतक इटावा
दिनांक १५-११-२०२१ भरथना इटावा से
दुःख द खबर———————–
एस ए वी इन्टर कालेज भरथना(इटावा) में सांइस के अध्यापक रहे स्वतंत्र कुमार गुप्ता ७४-बर्षीय निवासी नरायन गंज/नेविल गंज भरथना (इटावा) को हार्ट अटैक पड़ने से कार्डियो लौजी अस्पताल कानपुर में मृत्यु १४/१५ की रात में डेढ़ बजे के आसपास होगई है।
अभी बिगत बर्ष २०१० में एस ए बी इन्टर कालेज भरथना-इटावा से रिटायर्ड होकर घर पर स्वस्थता के जीवन को जी रहे थे।
कल अचानक अस्वस्थ होने पर पुत्र अभीष्ट कुमार गुप्ता तत्काल इटावा में चिकित्सक के पास ले कर पहुंचे तथा आराम ना मिलने पर/उसके बाद कार्डियो लौजी कानपुर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान ही हार्ट अटैक पड़ने पर उन्होंने अन्तिम सांस ले कर प्रभु के पास जाने का मार्ग चुना।
अपने पीछे परिवार में पत्नी ७०बर्षीय पुत्र अभीष्ट कुमार गुप्ता ३५बर्षीय बड़ी पुत्री रुपाली गुप्ता (दोनों विवाहित)को छोड़ कर बैकुंठ धाम चले गए।
शोक संत्पित परिवार को प्रभु दुःख सहने की अपार शक्ति प्रदान करें।और अपने चरणों में स्थान दें।
ॐ शान्ति ॐ शान्ति ॐ शान्ति ॐ शान्ति ॐ शान्ति ॐ

Taza Khabar