इटावा13फरवरी24*भाजपा में शामिल होने वालों की लग रही झड़ी।
सदर इटावा विधानसभा में भाजपा जनपद कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजीव राजपूत की अध्यक्षता एवं विधानसभा संयोजक श्री विमल भदौरिया जी के संयोजन में तथा इटावा लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया जी की उपस्थिति में आयोजित जॉइनिंग कार्यक्रम में सपा, बसपा, कांग्रेस सहित विभिन्न राजनैतिक दलों से आए हुए नेताओं, संगठन पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भाजपा सरकार में आस्था व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की !!
राकेश पाल
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जसवंतनगर
लोकसभा सह संयोजक (इटावा लोकसभा)
#BJPMatters #BJPGovt #bjpsarkar #BJP4Seva #bjp4etawah
More Stories
लखनऊ13जनवरी25*सहायक पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की।
भागलपुर13जनवरी25*असामाजिक तत्वों ने शिवमंदिर प्रांगण में फेंका मांस का टुकड़ा,
भागलपुर13जनवरी25*लड़की की साथ किया 03 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म