July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा09सितम्बर*गणेश विसर्जन यात्रा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया गया।*

इटावा09सितम्बर*गणेश विसर्जन यात्रा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया गया।*

*बकेवर न्यूज:-*

इटावा09सितम्बर*गणेश विसर्जन यात्रा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया गया।*

*थाना बकेवर अंतर्गत ग्राम नागरी लोलपुर में थाना पुलिस की मौजूदगी में गणेश विसर्जन यात्रा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया गया।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा, प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर के निर्देशानुसार समस्त थाना क्षेत्र में गणेश विसर्जन यात्रा में कोई भी अप्रिय घटना न हो इसलिए उन समस्त जगहों पर जहाँ जहाँ गणेश महोत्सव का आयोजन हो रहा है, थाना पुलिस द्वारा कड़ाई एवं मुस्तैदी के साथ निगरानी रखी गयी।

इसी क्रम में ग्राम नागरी लोलपुर में निकल रही गणेश विसर्जन यात्रा जोकि नागरी लोलपुर से बोझा, भरईपुर, लुधियानी होते हुए श्री पागल बाबा गंगासागर धाम भरथना में जाकर समाप्त हुयी और धाम में स्थित कुण्ड में श्री गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया।
वहीं इस यात्रा को कॉन्स्टेबल सुनील कुमार व रविन्द्र सिंह द्वारा मुस्तैदी के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया गया।

*क्षेत्रीय जनता द्वारा थाना पुलिस के द्वारा किये जा रहे इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।*

*_तेजेश्वर राव चौबे_*
*_इटावा, 9761444009_*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.