*इटावा*06 अगस्त : *इटावा के किनारे बसे कई गांवों में यमुना नदी का पानी घुसा इटावा ग्वालियर मार्ग पर भी पानी आया* इटावा के किनारे बसे कई गांवों में यमुना नदी का पानी घुस गया है, इटावा ग्वालियर मार्ग पर भी पानी भर आया है, लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, पानी घरों में अंदर घुस गया है, यमुना नदी के किनारे बना श्मशान घाट भी पानी में डूब गया है, इसलिए प्रशासन ने इटावा ग्वालियर मार्ग पर धूमन पुरा की बस्ती के पीछे श्मशान घाट की व्यवस्था की है और गांवों में डॉक्टरों की टीम भी लगाई गई है जिससे कि बीमारों को उपचार मिल सके l *रिपोर्ट*:- *जितेंद्र सिंह* *(आशू चौहान)* *इटावा*
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर 21 जनवरी 26 * विनायक ट्रेडर्स में लगी आग. …
वाराणसी 21 जनवरी 26 * नदी के किनारे मिला 24 वर्षीय अज्ञात युवक का शव. …
दिल्ली 21 जनवरी 26 * नितिन नबीन की अध्यक्षता में पहली बैठक। ..