इटावा 31 जुलाई*भरथना निवासी कैंटर चालक की सड़क हादसे में मौत होने पर परिजनों में कोहराम मचा।
नगर के मोहल्ला शिवपुरी निवासी प्रमोद कुमार 46 पुत्र जिलेदार जोकि फिरोजाबाद से कैंटर में चूड़ी लादकर कानपुर की तरफ जा रहा था,शुक्रवार की देर रात करीब 3 बजे रास्ते मे सिकंदरा-अकबरपुर के बीच सड़क किनारे खड़े ट्रक में केंटर टकराने से उसकी मौत हो गई।
मृतक के पुत्र गोविंद के अनुसार सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई, कानपुर देहात के माती में पोस्टमार्टम के बाद पिता का शव देर शाम घर लाया जाएगा। मृतक अपने पीछे पत्नी विनीता देवी,दो पुत्रियां व एक पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गया।
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
नई दिल्ली13अगस्त25*CBSE ने 9वीं और 11वीं के Internal Exam के नियम बदले*
पुणे13अगस्त25*अकेले घूमने वाले राहुल गांधी ने कहा है कि’मेरी जान को खतरा है,कोर्ट से ऐसा क्यों कहा?*
कानपुर देहात 13 अगस्त 2025*जिलाधिकारी के नेतृत्व में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा