[8/18, 3:18 PM] +91 97611 82082: *सैफई हवाई पट्टी को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला,मुलायम के गांव में उड़ते नज़र आएंगे फ्लाइंग क्लब के विमान*
[8/18, 3:39 PM] +91 97611 82082: ब्रेक
इटावा-गोबर के गड्ढे को लेकर महिला प्रधान पर हुआ हमला,गांव के कुछ लोगो ने दिखाई दबंगई,प्रधान मारपीट कर फोड़ा सर,प्रधान ने गाँव वालों के लिए गोबर जमा करने वाले गड्डो को कुछ ग्रामीणों को दिया था,जिसको लेकर गांव के लोगो ने गड्ढे पर कब्जा कर लिया,प्रधान के मना करने पर गाव के कुछ दबंगो ने महिला प्रधान पर किया था हमला,घायल महिला प्रधान के परिवार के लोगो ने पुलिस को दी सूचना,मोके पर पहुचकर पुलिस ने घायल प्रधान को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाई,डॉक्टर ने किया उपचार,मामला थाना इकदिल क्षेत्र के चाँदनपुर गांव की ।
[8/18, 3:39 PM] +91 97611 82082: इटावा-: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरबिया टोला में पैसे लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद जिसमें 30 वर्षीय अवधेश कुमार पुत्र हरि ओम को मारपीट कर घायल कर दिया जिसके बाद सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मेडिकल परीक्षण हेतु घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा जहां पर डॉक्टर ने किया मेडिकल परीक्षण।
[8/18, 3:39 PM] +91 97611 82082: *इटावा* थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कटरा साहब खां मैं सभासद के यहां देर शाम पड़ोस में रहने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर जान दी।
मृतक युवती बीए की छात्रा थी
आर्थिक तंगी के चलते पड़ोस में रहने वाले सभासद के यहां काम करने जाती थी युवती।
मैनपुरी के भोगांव में रिश्तेदारी में चल रहा था शादी का रिश्ता।
मां ने किसी बात को लेकर शादी से कर दिया था इंकार।
जिसके चलते हैं नाराज युवती ने पड़ोसी सभासद के यहां जाकर लगाई फांसी।
घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी।

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*