भरथना- इटावा
√भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार (सोनू) यूपी आजतक न्यूज़ 6396163159
इटावा 09 अगस्त *जेसीबी-ऑटो भिड़ंत में ऑटो सवार युवक की मौके पर मौत।और कई घायल सरसई नावर हजारी महादेव के दर्शन कर घर लौट रहे थे भक्त।
जबकि 5 महिला सहित एक बच्चा व एक पुरुष घायल हुए। थाना विधूना के ग्राम नगला कमले निवासी अशोक कुमार ने बताया कि वह टेम्पो से थाना ऊसराहार क्षेत्र के सरसईनावर स्थित हजारीदेव महाराज के दर्शन कर अपने घर वापस जा रहे थे। जैसे टेम्पो बेलाहार चौराहा के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रही एक जेसीबी मशीन के चालक ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मारदी।
जिससे 15 वर्षीय लवकुश की तो मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि मेरी पत्नी मुनीषा देवी, सुदामा देवी, सुमन देवी, मिथलेश कुमारी, किरन तथा बालक अर्पित व धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया।सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*