भरथना- इटावा
√भरथना- रिपोर्टर अतुल कुमार (सोनू) यूपी आजतक न्यूज़ 6396163159
इटावा 08 अगस्त *भरथना कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को अलग अलग जहग से चाकू के साथ गिरफ्तार किया।
जिनके खिलाफ पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है
थाना उपनिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि ग्राम कुँवरा निवासी दीपक पुत्र सुघर सिंह को ओबर ब्रिज के पास से चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
वही दूसरे मामले में थाना उपनिरीक्षक कपिल भारती ने बताया की भरथना क्षेत्र के ग्राम रामायन निवासी रामबहादुर पुत्र गंगा राम को भोली तिराहे से चाकू सहित गिरफ्तार किया गया है।जिनके ख़िलाफ़ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*