January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा 08 अगस्त *फ्रेंड्स कालोनी पावर हाउस से एक फर्लांग दूर ज्ञान मन्दिर के सामने 11000 वोल्टेज बिजली आपूर्ति विद्युत पोल खराब हो सकता है बडा हादसा*

इटावा 08 अगस्त *फ्रेंड्स कालोनी पावर हाउस से एक फर्लांग दूर ज्ञान मन्दिर के सामने 11000 वोल्टेज बिजली आपूर्ति विद्युत पोल खराब हो सकता है बडा हादसा*

इटावा 08 अगस्त *फ्रेंड्स कालोनी पावर हाउस से एक फर्लांग दूर ज्ञान मन्दिर के सामने 11000 वोल्टेज बिजली आपूर्ति विद्युत पोल खराब हो सकता है बडा हादसा*

*बिजली विभाग तत्काल ध्यान दें सोमवार को मन्दिर पर भक्तो का आना अधिक होता है।*
*(उदय भान सिंह यादव)*

*इटावा-* फ्रेंड्स कालोनी पावर हाऊस से एक फर्लांग की दूरी पर स्थित ज्ञान मन्दिर के सामने 11000 वोल्टेज बिजली आपूर्ति। के लिए पोल लगे हैं उनमें से एक पोल की जर्जर हालत है नीचे पोल का लगभग आधा हिस्सा गल कर खराब हो चुका है वहां मन्दिर होने के साथ ही रेलवे स्टेशन और कालोनी में आने जाने के लिए व्यस्तम सड़क है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस समस्या पर बिजली विभाग का ध्यान आकर्षित करते हुए *जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव* ने कहा कि बिजली पोल को तत्काल बदला जाए जिससे कोई हादसा न हो सके।