ब्रेक
इटावा 01 सितंबर -लड़की की हत्या में पुलिस की गलत कार्यवाही पर आरोप में परिजनो ने कलेक्ट्री में दिया धरना,भीम आर्मी की पार्टी सहित कार्यकर्ता भी रहे मौजूद,प्रशाशन द्ववारा हत्या की साजिश में बेकसूर टीचर को फंसाने की हुई साजिश का लगाया आरोप,हत्या करने वाले साजिशन कर्ता को पुलिस ने छोड़ा,जिसको लेकर प्रशाशन को लगाई मदद की गुहार,मजिस्ट्रेट ने कार्यवाही व शाशन के द्ववारा मदद का पीड़ितो को दिया भरोसा,मामला कुछ दिन पहले सभा सद के घर पर काम करने वाली लड़की की हत्या के बाद सभसद के घर मिला था शव ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*सोशल मीडिया पर अश्लील धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट , अभियुक्त गिरफ्तार।