July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इंदौर5जुलाई25*सुप्रीम कोर्ट जाएगा राजा का परिवार, सोनम के परिवार के नार्को टेस्ट की मांग।

इंदौर5जुलाई25*सुप्रीम कोर्ट जाएगा राजा का परिवार, सोनम के परिवार के नार्को टेस्ट की मांग।

इंदौर5जुलाई25*सुप्रीम कोर्ट जाएगा राजा का परिवार, सोनम के परिवार के नार्को टेस्ट की मांग।

इंदौर: 

शिलांग हनीमून कपल मामले की जांच में कई अहम खुलासे हो चुके हैं. वहीं राजा रघुवंशी का परिवार सोनम का नार्को टेस्ट करवाना चाहता है. जिसके लिए वह सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात कह रहे हैं. वहीं राजा के भाई विपिन रघुवंशी सोनम के साथ उसके परिवार भी आरोप लगा रहे हैं. विपिन का मानना है कि सोनम का भाई गोविंद और परिवार अपनी बेटी को बचाना चाहता है. लिहाजा वह अपनी बातों से अब पलट रहे हैं.

सोनम और उसके परिवार का हो नार्को टेस्ट

राजा रघुवंशी के परिजनों ने सोनम के परिवार वालों पर कई सवाल खड़े किए हैं. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “अगर सोनम का पिंडदान करना होता, तो उनका परिवार अब तक कर चुका होता. विपिन ने आरोप लगाया कि सोनम के परिवार को सब कुछ पता था, लेकिन वह कई बातें छुपाते आ रहे हैं. इसलिए अब सोनम के माता-पिता और भाई का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए.

अपनी बात से पलट रहा गोविंद रघुवंशी

विपिन ने कहा कि सोनम का भाई गोविंद अब अपनी बातों से पलट रहा है. पहले जब गोविंद हमारे घर आया था, तो मां से लिपट कर रो रहा था, और सोनम की गलती मानते हुए, सख्त सजा दिलाने की बातें कह रहा था, लेकिन अब गोविंद अपनी बात से पीछे हट रहा है. अब तो वह अपनी बहन से मुलाकात करने की बात भी कर रहा है. वहीं शादी में चढ़ाए गहने या पैसे सोनम के परिवार से राजा के परिवार ने वापस ले लिया है.
विपिन ने कहा कि सोनम के माता-पिता ने अभी तक यह नहीं कहा, कि उनकी बेटी ने राजा को मारा है. जबकि वे तो अपनी बेटी को बचा रहे हैं. सोनम के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी और राज को फंसाया जा रहा है. राजा के भाई ने कहा हमे पहले जो शक था वह सही साबित हुआ. सोनम का परिवार आखिर में बदल ही गया.

बिजनेसमैन है गोविंद, भावनाओं से खेलना जानता है

विपिन ने बताया शिलांग पुलिस ने जो बैग जब्त किया, उसमें दो मंगलसूत्र, दो चेन और कई पायल वगैरह मिले हैं. ऐसा फोटो के जरिए हमें पता चला है. विपिन ने कहा कि गोविंद एक बिजनेसमैन है. जो जानता है कि व्यापार कैसे करना है. पहले हमारे परिवार के साथ मिला-जुला अच्छा रहा, बाद में वह पलट रहा है. सोनम के भाई ने हमारी भावनाओं के साथ खेला है.

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.