*इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी बस… अचानक रिवर्स आई और 100 फीट गहरी खाई में गिर गई*
*बस में करीब 40 से 45 लोग थे सवार*
——–
इंदौर से महाराष्ट्र जा रही रॉयल ट्रेवल्स की बस बुरहानपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के जसोन्दी के पास एक 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी इस बस में करीब 40 से 45 लोग सवार होना बताए गए हैरत की बात यह रही कि यह बस चलते-चलते अचानक रिवर्स आई और 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी शुरुआती दौर में 20 लोगों के घायलों की बात सामने आ रही है, जिन्हें जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया यात्रियों का कहना है कि बस गर्म हो गई थी और घाट होने की वजह से वह चलते-चते रिवर्स आ गई और खाई में गिर गई बस खाई में गिरते ही अफरा-तफरी के साथ चीख-पुकार मच गई और यात्रियों व अन्य लोगों की मदद के जरिए घायलों को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा।
More Stories
सहारनपुर13अक्टूबर25*अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमिर खान मुत्तकी के भारत दौरे से पाकिस्तान बौखलाया।
बिहार13अक्टूबर25*बिहार में तीसरा फ्रंट* –