*इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी बस… अचानक रिवर्स आई और 100 फीट गहरी खाई में गिर गई*
*बस में करीब 40 से 45 लोग थे सवार*
——–
इंदौर से महाराष्ट्र जा रही रॉयल ट्रेवल्स की बस बुरहानपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के जसोन्दी के पास एक 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी इस बस में करीब 40 से 45 लोग सवार होना बताए गए हैरत की बात यह रही कि यह बस चलते-चलते अचानक रिवर्स आई और 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी शुरुआती दौर में 20 लोगों के घायलों की बात सामने आ रही है, जिन्हें जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया यात्रियों का कहना है कि बस गर्म हो गई थी और घाट होने की वजह से वह चलते-चते रिवर्स आ गई और खाई में गिर गई बस खाई में गिरते ही अफरा-तफरी के साथ चीख-पुकार मच गई और यात्रियों व अन्य लोगों की मदद के जरिए घायलों को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा।

More Stories
मथुरा 18 जनवरी 26*थाना महावन पुलिस द्वारा एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से 150 ग्राम अवैध नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद ।*
मथुरा 18 जनवरी 26*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ज्वैलर्स के साथ हुई धोखाधड़ी कर ज्वैलरी खरीदने वाले दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 18 जनवरी 26*थाना राया पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट के अभियोग मे दो साल से वाछिंत 10,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*