आगरा25जुलाई*तालाब की सफाई व पानी की निकासी न होने के कारण बरसात के पानी से हुआ गांव जलमग्न
दिनांक 23 ,7, 2022 को तहसील एत्मादपुर के गांव छोटा गुढ़ा में तालाब की सफाई व पानी की निकासी न होने के कारण बरसात के पानी से हुआ गांव जलमग्न* इस समस्या को लेकर सैकड़ों महिलाएं व पुरुषों ने विकास खंड अधिकारी खंदौली को दिया ज्ञापन जिसमें *विकास खंड अधिकारी ने आश्वस्त किया की अस्थाई रूप से पंपसेट लगवा कर पानी की निकासी कर दी जाएगी बरसात खत्म होते ही तालाब की सफाई कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा*जिस में मौजूद रहे -विपिन यादव अध्यक्ष आगरा मंडल आगरा यूथ विंग सौरभ यादव राज कुमार दीक्षित अमर सिंह पंकज कुमारउदयवीर सिंह भागीरथ सुशीला देवी रामरति श्याम वती प्रेमा देवी आदि सैकड़ों महिलाएं पुरूष मौजूद रहे ।।
More Stories
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇