आगरा22जनवरी24*आज आगरा पुलिस ने घोड़े पर सवार होकर संवेदनशील इलाकों में गश्त किया।
मुस्लिम इलाकों मेंji जब घोड़े पर सवार होकर डीसीपी सीडी सूरज राय निकले तो लोग अपने कैमरे में कैद करते हुए नजर आए, साथ ही साथ एक हज़ार से अधिक पुलिसकर्मी उनके साथ में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने संवेदनशील इलाकों में गश्त किया और वहां पर लोगों बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया की चप्पे चप्पे पर आगरा पुलिस की पैनी नजर है। आगरा शहर को 6 जॉन और 18 सेक्टर में बांटा गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा है, वही अफवाह पर ध्यान न देने की डीसीपी सिटी ने सभी से अपील भी की है।
संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक आगरा कि रिपोर्ट
–
More Stories
नई दिल्ली24जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।