आगरा16दिसम्बर*कलवारी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की अनदेखी पर, वार्ड सदस्यो ने लगाया प्रधान व सचिव पर आरोप*
इससे नाराज वार्ड सदस्यों ने एकजुट होकर बुधबार को भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष सलीम खान अब्बास के निवास पर बैठक की। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत सदस्य आशिफ अब्बास ने की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्यो के द्वारा लगातार प्रभार की मांग की जा रही है। लेकिन चुनाव जीतने के डेढ़ साल बाद भी उन्हें प्रभार नहीं दिया गया, मेरे वार्ड मे खड़ंजा और नालियों का निर्माण होना है जिसकी मैंने कई बार लिखित मे प्रधान, सचिव, बीडीओ अधिकारी को सूचना दी है वही बैठक मे मौजूद सभी वार्ड सदस्यो ने ये भी बताया की ना तो नये खड़ंजे बन रहे है ना ही पुराने खड़ंजे सुधर रहे है गाँव मे कूड़ा कचरा तस से मस जगह जगह डला रहता है, टीटीएसपी टांकियों की हालत बहोत ख़राब व टूटी पड़ी है, वार्डो की गलियों मे पानी का भरवा भी रहता है, साफ सफाई की व्यवस्था बदहाल पड़ी है, ओवर हेड टैंक को भी पानी का इंतजार है कई वर्षो से वो भी ख़राब पड़ा हुआ है, मछरों को मारने के लिये कीटनाशक दवाइयों का भी छिड़काव नहीं होता है, स्ट्रीट लाइट भी गाँव की मुख्य सड़क मिल्टन स्कूल वाली ख़राब पड़ी है, इन सभी मुद्दों की नजरअंदाज किया जा रहा है, गाँव के प्रधान द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है। ऐसा ही चलता रहा तो गाँव की हालत दिन व दिन और भी बत्तर होती जाएगी, जल्द ही सभी वार्ड सदस्य प्रधान और सचिव के खिलाफ सीडीओ ऑफिस जाकर मुख्य विकास अधिकारी को अपनी अपनी वार्डो की दुर्दशा की कहानी दिखाएंगे। बैठक मे ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड 12 से दुर्गेश अटल, वार्ड वार्ड 10 से राजकुमार सिंह, वार्ड 13 से रमजानी खां, और क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड 75 से आशिफ अब्बास, वार्ड 73 से कमलेश पति सतीश चाहर, वार्ड 76 से पूर्व सदस्य राजू सिंह, पत्रकार सलामुद्दीन खां, और सत्यभान धाकड़, बबलू भाई, इशाक खां, केशव लोधी क्षेत्र के निवासी मौजूद रहे

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के लिए शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रयागराज27अक्टूबर25* जय सहस्त्रबाहु! भव्य जन्मोत्सव की अनुपम छटा!
बल्लभगढ़27अक्टूबर25*महाराजा अग्रसेन पार्क में “सूरज देव के अरघ दियाए लागल… कोसिया भराये लागल !!”