May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

आगरा14दिसम्बर2022*ग्रामीणों ने गाँधी पार्क की जमीन पर किया सीएससी सेंटर खोले जाने का विरोध।

आगरा14दिसम्बर2022*ग्रामीणों ने गाँधी पार्क की जमीन पर किया सीएससी सेंटर खोले जाने का विरोध।

ब्रेकिंग न्यूज़ –

आगरा14दिसम्बर2022*ग्रामीणों ने गाँधी पार्क की जमीन पर किया सीएससी सेंटर खोले जाने का विरोध।

*ग्राम की गाँधी पार्क की जमीन पर कराया जा रहा सीएससी सेंटर का निर्माण, ग्रामीणों ने किया विरोध – कलवारी*

आगरा : कलवारी ग्राम पंचायत का मामला बताया जा रहा है गाँव के लोगो का कहना है की गाँव के प्रधान हुकुम सिंह और सचिव सुभाष कुमार झा द्वारा गाँव के पार्क की जमीन पर बिना ग्राम के लोगो की सहमति से सीएससी सेंटर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसका गाँव के लोगो ने विरोध प्रकट किया है। ग्रामीणों का कहना है की ये जमीन ग्राम पंचायत की गाँधी चबूतरा नाम से जानी जाती है अभी यहाँ के स्थानीय लोग अपने घरों का कूड़ा कचरा फेक जाते है, यहाँ की सफाई कराने की बजाय प्रधान यहाँ सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है, ये जमीन कई दशकों से गाँव मे पार्क के लिये प्रस्तावित हुई है, इस जमीन पर महात्मा गाँधी जी की प्राथीमा का निर्माण होना है और पार्क भी बनना है जिसको लेकर कई पूर्व प्रधानों को कहा था मगर किसी कारणों से पार्क का निर्माण नहीं हो पाया था, अब वर्तमान के प्रधान इस जमीन पर गाँधी पार्क बनवाने की बजाय सीएससी सेंटर बनाना चाहते है जिसका सभी गाँव के सभी लोग विरोध करते है और ना बनाने देंगे, लोगो की मांग है की इस जमीन पर पार्क बने और गाँधी जी की मूर्ति, पेड़ पौधे व बच्चों के खेलने के किये झूले लगाये जाये ताकि बच्चों को खेलने और बड़े बुजुर्गो को बैठने की व्यवस्था मिल सके, अब गाँधी पार्क के निर्माण के लिये जल्द सभी वरिष्ठजन, समाजसेवी, वार्ड सदस्य सीडीओ अधिकारी और एसडीएम साहब से मिलेंगे।

मौके पर गाँव के वार्ड 10 से राजकुमार, वार्ड वार्ड 12 से दुर्गेश अटल, वार्ड 13 से रमजानी खां, और क्षेत्र वार्ड सदस्य आशिफ अब्बास, कमलेश, पूर्व वार्ड सदस्य राजेंद्र प्रसाद शर्मा, पूर्व वार्ड सदस्य राजू सिंह, व स्थानीय निवासी कैलाशी चन्द्र, मांगे लाल, वीरेंद्र सिँह, ओमवीर चाहर, सतीश चाहर, प्रताप सिंह, महेश शर्मा, सत्यभान धाकड़, आदि कई स्थानीय महिलाये और लोग मौजूद रहे

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.