आगरा ब्रेकिंग न्यूज़
आगरा07जनवरी2023*योगी आदित्यानाथ के राज़ मैं धार्मिक स्थलों के निकट चारों ओर भीषण गंदगी।
योगी आदित्यानाथ के राज़ मैं धार्मिक स्थलों के निकट चारों ओर भीषण गंदगी,नाले चौक आमजन को धार्मिक स्थलों तक जाने हेतु गुजारना पड़ रहा है नालों के गंदे पानी से,जनता मे रोष मामला आगरा के थाना मंटोला क्षेत्रों का है क्षेत्रवासियों का कहना है कि
धार्मिक स्थलों के आसपास, आगरा नगर निगम द्वारा अति शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो आगामी दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगरा में धार्मिक स्थलों के आसपास हो रही गंदगी को वीडियो में कैद कर लिखित में कराएंगे अवगत लापरवाह अधिकारियों की खोलेंगे पोल सनद रहे कि मंटोला क्षेत्र घाटी मामू भांजा रोड स्थित कासिम वाली मस्जिद के आस पास चारो ओर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है नाले व नालियां चौक ओवरफ्लो होने के कारण धार्मिक स्थलों के निकट नालों ने तलैया का रूप ले लिया है लोग बेहद परेशान है क्योंकि धार्मिक स्थल के निकट नालो का गंदा पानी रोड पर आ गया है आमजन को निकलना दूभर हो गया है संभ्रांत लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश है कि धार्मिक स्थलों के आसपास स्वच्छ साफ सफाई का वातावरण नजर आना चाहिए परंतु उनके आदेशों की अवहेलना करते हुए यहां धार्मिक स्थलों के आसपास बदबूदार वातावरण गंदे नाले के पानी का आवागमन खुलेआम नगर निगम द्वारा उड़ाई जा रही है धज्जियां धार्मिक स्थल आस्था का पवित्र स्थान होते हैं जहां साफ सफाई का होना हर धर्म में अति आवश्यक होता है जानबूझकर धार्मिक स्थलों की अनदेखी की जा रही है कहीं कूड़े के ढेर हैं तो कहीं जलभराव क्षेत्रों में बदबूदार वातावरण से संक्रामक रोग फैलने की आशंका सता रही है हिमायू कुरैशी मसरूर कुरैशी आफाक कुरैशी आदि महानुभावों ने कहा है कि धार्मिक स्थलों के आसपास हो रही गंदगी बदबूदार वातावरण से अगर निजात नहीं मिलती हैं तो मजबूरन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धार्मिक स्थलों आस-पास की वीडियो बनाकर लिखित में शिक़ायत कर आगरा नगर निगम द्वारा क्षेत्रों में बरती जा रही उदासीनता से अवगत कराया जाएगा
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।