आगरा 27 मार्च* पांच अंतराज्जीय चोरी करने वाले गैंग को थाना हरी पर्वत आगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
रिपोर्ट – श्री बिजेन्द्र सिंह मीडिया इंचार्ज मथुरा यूज़ यूपी आज़तक
आगरा 27 मार्च* थाना हरी पर्वत पुलिस को मिली बड़ी सफलता । पांच अंतराज्जीय चोरी करने वाले गैंग को थाना हरी पर्वत पुलिस ने किया गिरफ्तार । गैंग के सभी सदस्य राजस्थान दिल्ली व अलग-अलग राज्यों में दिया करते थे चोरी की घटना को अंजाम ।
गैंग के सभी सदस्य अलग-अलग राज्यों में रेकी कर होटल में स्टे करके चोरी की घटना को दिया करते थे अंजाम ।
चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर गैंग के सभी सदस्य राज्य को छोड़ दूसरे राज्य में चले जाया करते थे ।
आगरा पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों से आगरा में हुई थाना हरी पर्वत व शाहगंज मैं हुई चोरी की घटना का किया खुलासा ।
चोरों के पास से पुलिस ने ₹120000 नगद व चोरी किए गए आभूषण 2 कार की बरामद ।
डीसीपी नगर विकास कुमार ने खुलासा करने वाली टीम को ₹25000 का इनाम किया गया घोषित ।
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।