आगरा 23 मार्च*कोठी मीना बाजार मैदान में 26-27 मार्च को आयोजित होगा चेटीचण्ड महोत्सव के तहत दो दिवसीय झूलेलाल मेला।
संवाददाता राजेश ब्यूरो चीफ मार्केटिंग की रिपोर्ट।
श्री कृष्ण वाटिका से आमंत्रण रथ का हुआ शुभारम्भ,। मेला प्रारम्भ होने तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आमंत्रण रथ घूमकर देगा समाज के लोगों को मेले का न्यौता।
आगरा। कोठी मीना बाजार में 26-27 मार्च को चेटीचण्ड महोत्सव के तहत आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय मेले के आमंत्रण रथ का आज शुभारम्भ हुआ। सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर डॉ शंकरनाथ योगी ने हरी झंडी दिखाकर रथ को मेले के प्रचार के लिए रवाना किया।आमंत्रण रथ मेला प्रारम्भ होने तक प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लोगों को न्यौता देगा।
मेला कमेटी के सर्व व्यवस्था प्रमुख हेमन्त भोजवानी, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश धर्मानी व सह व्यवस्था प्रमुख सुनील करमचन्दानी ने बताया की रथयात्रा 21 से 25 मार्च तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों (शाहगंज, आन्नद पुरम, केदारनगर, मारुतीस्टेट, विनयनगर, वैशालीनगर, धीरनगर, गोकुलनगर, मारुती एनक्लेव, अवधपुरी, बोदला, जयपुरहाउस, प्रतापनगर, आ० वि० से० 1, सेक्टर 2 से 16, शास्त्रीपुरम्, घटिया आजम खां, चारसू गेट, दयालबाग, कमलानगर, बल्केश्वर, ट्रान्स यमुना, कृष्णा कालोनी, कालामहल, ताजगंज, शहीदनगर, अर्जुननगर, नामनेर, सदरबाजार, खेरिया मोड़, खंदारी चौराहा, संजय प्लेस, हरीपर्वत, भगवान टाकीज चौराहा में भम्रण करेगा। समस्त शहरवासियों को भगवान झूलेलाल के भजनों के साथ हलो-हलो मेले में, झूलण साईँ जे मेले में… (चलो-चलो साईं झूलेलाल के मेले में), प्रचार पत्र बांटकर आमंत्रण दिया जाऐगा।मेले का शुभारम्भ 26 मार्च को शाम पांच बजे होगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूले एवं विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल होंगे। कार्यक्रम में संयोजक महेश मंघनानी, मुख्य व्यवस्था प्रमुख हेमन्त भोजवानी, सह व्यवस्था प्रमुख सुनील करमचंदानी, मीडिया प्रभारी मनोज नोतनानी, महामंत्री सूर्यप्रकाश, सह संयोजक श्याम भोजवानी, प्रदीप वनबारी, नरेश लखवानी, मैदान प्रमुख हरीश टहल्यानी, भगवान आवतानी, लक्ष्मण भावनानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, मनीष हरजानी, मनोहरलाल आहूजा, संजय नोतनानी, घनश्याम हेमलानी, सोनू मदनानी, लच्छू भाई, सुन्दर चेतवानी, दिनेश नोतनानी, दौलतराम, अनूप भोजवानीआदि
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।