आगरा 19 फरवरी*अरबों रुपए की जमीन पर आवास विकास की बेड डील के विरोध में पीआईएल कपिल बाजपेई।
अरबों रुपए की जमीन पर आवास विकास की बेड डील के विरोध में पीआईएल कपिल बाजपेई।
आज दिनांक 19 फरवरी को 2023 को स्पष्ट करना है कि आगरा की आवास विकास परिषद मैं एंथला एंथम के नाम से प्रसिद्ध प्रोजेक्ट के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में कपिल बाजपेई के द्वारा पीआईएल दाखिल कर जमीन के गलत तरीके से आवंटन पर सवाल उठाया गया है। पीआईएल दाखिल करने में अधिवक्ताओं की एक टीम लगी है जिसमें शशांक श्री त्रिपाठी हेमंत कुमार और श्री अरविंद त्रिपाठी जैसे काबिल वकीलों की एक टीम के द्वारा यह कार्य कर आ गया है जिसमें सरकार को चूना लगाने वाली रिपोर्ट का हवाला देते हुए अधिवक्ता श्री अरविंद त्रिपाठी जी ने कहा की तत्कालीन अपर आवास आयुक्त एवं सचिव श्री रूद्र प्रताप सिंह के पत्र दिनांक 27 5:15 के मुताबिक भूमि अविकसित और विवादित थी जिस को आधार बनाकर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करी गई और लगभग 145000 वर्ग मीटर की जमीन की नीलामी गलत तरीके से लखनऊ जाकर कर दी गई जिस जमीन का टाइटल ही आवास विकास परिषद के पास नहीं था उस जमीन को आवास विकास परिषद ने प्राइवेट बिल्डर को साजिश के तहत आपसी सांठगांठ के आधार पर सौंप दिया जिसके कारण से उत्तर प्रदेश सरकार को अरबों रुपए के राजस्व की हानि हुई है वहीं जब भूमि पर सरकार का कब्जा दखल ही नहीं था तो वह मूल काश्तकार को वापस करी जानी चाहिए थी ना कि बिल्डर को दे देनी चाहिए इस प्रकरण में हुई अनियमितताओं को विस्तार के संग रखते हुए पीआईएल में बात कही गई है निश्चित रूप से जांच व अन्य प्रकरण में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और सरकार को धोखा देने वाले बिल्डर के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करते हुए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार निश्चित ही कार्रवाई करेगी वही प्रेस वार्ता में उपस्थित कपिल बाजपेई ने कहा कि हमने माननीय उच्च न्यायालय के माध्यम से पीआईएल दाखिल करी है और निश्चित ही सरकार को धोखा देने वाले बिल्डर और अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय कार्रवाई करेगा और तो और जो लूट हुई है उसका भी पर्दाफाश होगा कि किस प्रकार से परिषद के अधिकारियों ने बड़ी मिलीभगत करके प्राइवेट बिल्डर को लाभ देने के लिए नियम कायदे कानून को ताक पर रखते हुए जमीन की अवैध रूप से नीलामी कर दी और 1 दिन पहले ही नीलामी से कब्जा दे दिया जिसको आगरा के सम्मानित अखबारों में प्रमुखता से छापा भी था लेकिन रसूखदार लोगों ने नाजायज तरीके से बातों को दवा दिया ।
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से अरविंद त्रिपाठी जी एडवोकेट महेश पांडे जी एडवोकेट कपिल बाजपेई दिलीप बंसल डॉ वीरेंद्र सिंह अश्वनी शर्मा एडवोकेट आदि साथी उपस्थित रहे ।
कपिल बाजपेई
पूर्व जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी। 79 8327 4154
93599 11098

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।