आगरा 08 मई 2024* विद्यार्थियों ने जल ही जीवन है, तथा मानवाधिकार जागरूकता अभियान चलाया
रिपोर्ट – न्यूज़ यूपीआजतक
आगरा 08 मई 2024* डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के
सामाजिक कार्य विभाग के विद्यार्थियों ने जल ही जीवन है, तथा
मानवाधिकार जागरूकता अभियान चलाया । पथौली व सुनारी
गांव आगरा में जाकर ग्रामवासियों को जल का महत्व समझाया
साथ ही मानवाधिकारों के प्रति भी जागरूक किया ।अभियान में मौजूद रहें– प्रो.डा. राजीव वर्मा के साथ मानवेंद्र सिंह,
बॉबी चाहर, हिमांशु यादव, धर्मेन्द्र यादव, चेतन चौधरी, शशांक,
अमित, सैंकी, मनीष, युवराज, तनीशा, वर्षा, प्रियंका, जसपाल
अंशुमान, विवेक आदि ।
More Stories
लखनऊ13अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………..*
कौशांबी13अगस्त25*विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा*
कानपुर नगर13अगस्त25*सीडीओ दीक्षा जैन द्वारा बृहद गौवंश आश्रय स्थल, कमालपुर खोदन का निरीक्षण किया गया।