अलीगढ़06सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग रात्रि 9 बजे तक की खास खबरे
✒️. *17 OBC जातियों को SC में शामिल करने को उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ़ाया कदम, मुख्यमंत्री योगी ने लिया अहम निर्णय*
उच्च न्यायालय से 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने संबंधी सभी अधिसूचनाएं रद होने के बाद योगी सरकार ने उम्मीद के मुताबिक इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई मत्स्य विकास मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान की चर्चा के बाद तय हुआ है कि प्रदेश सरकार जल्द ही मझवार समूह की उपजातियों को परिभाषित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगी।उत्तर प्रदेश में 17 जातियां कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिंद, भर, राजभर, धीमर, बाथम, तुरहा, गोड़िया, मांझी, मछुवा अतिपिछड़ा वर्ग में दर्ज हैं। इन्हें अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण दिलाए जाने की समाज की मांग लंबे समय से लंबित है। इसके राजनीतिक लाभ को भुनाने के प्रयास में पूर्व में सरकारें चुनाव के आसपास आरक्षण का मुद्दा उछालती रही हैं।प्रस्ताव केंद्र सरकार तक को भेजे गए, सपा सरकार के कार्यकाल में दो बार अधिसूचनाएं भी जारी कर दी गईं, लेकिन इसके लिए प्रक्रिया असंवैधानिक अपनाई गई, इसलिए तकनीकी पेंच फंसा ही रहा। पिछले दिनों हाई कोर्ट ने अब तक जारी अधिसूचनाओं को रद कर दिया। इसके साथ ही गेंद वर्तमान योगी सरकार के पाले में आ गई।
✒️ *चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने से लेकर दिया अहम आदेश*
चुनावों में पारदर्शिता के लिहाज चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने को लेकर भले ही देश भर में स्वैच्छिक मुहिम छेड़ रखी है, लेकिन कई राज्यों में इसे अनिवार्य बताते हुए मतदाताओं पर आधार से जोड़ने को लेकर दबाव बनाने की शिकायतें भी मिल रही है। फिलहाल आयोग ने ऐसी शिकायतों के सामने आने के बाद एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह इसकी जांच करें। साथ ही स्पष्ट किया है कि मतदाता पहचान पत्र ( वोटर आईडी ) को आधार से जोड़ना पूरी तरह से स्वैच्छिक है। ऐसे में इसे लेकर किसी पर दबाव न बनाया जाए।
✒️ *अलीगढ़ नगर निगम में 80 से 90 वार्डों के बीच हो सकता है निकाय चुनाव*
अलीगढ़ में निकाय चुनाव की घोषणा से पहले शासन ने अलीगढ़ नगर निगम सीमा का विस्तार कर दिया है। नगर निगम में 16 नए गांवों को शामिल किया जाएगा। कोल, छर्रा व बरौली तीन विधानसभा के गांव शामिल किए गए हैं। नगर निगम का चुनाव 80 से 90 वार्डों पर हो सकता है। नगर निगम अब 16 गांवों का परिसीमन करेगा और वार्डों की संख्या तय करेगा। 16 गांवों में लगभग 70 हजार आबादी है। नगर निगम सीमा में शामिल होने वाले गांवों में नगर निगम से विकास कार्य कराए जाएंगे।कोल विधायक ने विधानसभा में 13 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव सौंपा था। इसको लेकर शासन ने नगर निगम से प्रस्ताव मांगा था। नगर निगम ने 13 गांवों का शासन को प्रस्ताव दिया था। इसके बाद शासन ने तीन और गांवों का प्रस्ताव मांगा। नगर निगम ने कुल 16 गांवों का संशोधित प्रस्ताव भेजा। कैबिनेट की बैठक में नगर निगम सीमा विस्तार पर मुहर लग गई। इसमें 13 गांव कोल विधानसभा व तीन गांव छर्रा व बरौली विधानसभा के शामिल हैं। 16 गांवों में 70 हजार आबादी को इसका फायदा मिलेगा। नगर निगम स्तर से इन गांवों का विकास कराया जाएगा।
✒️ *फसल के नुकसान को कम करने के लिए पांच वर्षों के लिए 192 करोड़ से अधिक धनराशि मंजूर*
कैबिनेट की बैठक में विभिन्न पारिस्थितिकीय संसाधनों द्वारा खेत में खड़ी फसल, तैयार उपज के सुरक्षित भंडारण के लिए कीट एवं रोग नियंत्रण योजना को हरी झंडी दी गई। इस योजना में सरकार अगले पांच वर्षों के लिए 192 करोड़ 57 लाख 75 हजार रुपये खर्च करेगी। किसानों को रासायनिक एवं जैविक कीट रसायन रक्षा इकाई से अनुदान पर दिया जाएगा। वहीं फसलों को सुरक्षित रखने के लिए बखारी पर 50 प्रतिशत अनुदान देने का प्रस्ताव पास किया गया।कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मुताबिक फसलों में खरपतवार रोग तथा कीट से होने वाली क्षति को नियंत्रित करने के लिए वर्ष 2022-23 से वर्ष 2026-27 तक की अवधि के लिए विभिन्न पारिस्थितिकीय संसाधनों द्वारा कीट एवं रोग नियंत्रण योजना अनुमोदित की गयी है। वर्ष 2022-23 में इस योजना के तहत विभिन्न कार्य मदों में 3417.90 लाख रुपये खर्च होंगे। पर्यावरण संरक्षण व विषरहित खाद्यान्न उत्पादन के लिए बायोपेस्टीसाइड्स तथा बायो एजेंट्स 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराए जाएंगे। अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी के मुताबिक योजना के अंतर्गत सभी किसान अनुदान के पात्र होंगे लेकिन प्राथमिकता लघु एवं सीमांत कृषकों को दी जाएगी।
✒️ *खुलासा:80 से महीना भर दूर अमिताभ बच्चन बोले, ‘अगर काम से संतुष्ट हो गया तो सीखने का अवसर खो दूंगा’*
अगले महीने की 11 तारीख को 80 साल के होने जा रहे अमिताभ बच्चन ने यहां अपनी नई फिल्म ‘गुडबाय’ के ट्रेलर पर अपने लगातार काम करते रहने के राज का खुलासा किया। वह बोले, ‘काम मिल रहा है, इससे संतुष्टि है। लेकिन जो काम मिल रहा है उससे संतुष्टि कभी नहीं मिलती है और काम से संतुष्टि मिलनी भी नहीं चाहिए। क्योंकि, ऐसा हुआ तो सीखने का अवसर कम हो जाता है। मैं आज भी बहुत कुछ सीख रहा हूं।अक्षय कुमार की तरह ही इस साल अमिताभ बच्चन की भी फिल्में दनादन रिलीज हो रही हैं। ‘चेहरे’, ‘झुंड’ और ‘रनवे’ के बाद इस हफ्ते अमिताभ बच्चन ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखेंगे। इसके बाद बारी ‘गुडबाय’, ‘ऊंचाई’ और ‘गणपत’ की है। अमिताभ बच्चन कहते है, ‘यह कोई नई बात नही है। हमारे जमाने में भी कभी कभी साल में आठ नौ फिल्में रिलीज हो जाती थी। कोविड की वजह से बहुत सारी पाबंदियां थीं। बहुत सारी फिल्मों की रिलीज रुक गई थी। अब सभी फिल्में धीरे धीरे रिलीज हो रही है तो ऐसा लग रहा कि मैं बहुत सारी फिल्में कर रहा हूं।’
✒️ *इस बार और भव्य होगी दीवाली, गांव के दीयों से रोशन होगी प्रभु श्रीराम की नगरी*
अयोध्या का इस बार का दीपोत्सव बीते पांच बार के दीपोत्सव से ज्यादा दिव्य व भव्य होने वाला है। बीते वर्षों के मुकाबले इस बार वहां जलाए जाने वाले दीयों की संख्या तो ज्यादा होगी ही, विविधता भी देखने को मिलेगी। शासन ने इसके लिए एक विशिष्ट योजना तैयार कर उसका कार्यान्वयन भी शुरू कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार की अयोध्या की दीवाली और भी भव्य रूप से मनाई जाएगी। योजना के मुताबिक इस बार अयोध्या के दीपोत्सव में प्रदेश के सभी 75 जिले के हर ग्रामसभा की मिट्टी से बने 10-10 दीये जलते नजर आएंगे। दीयों को गांव में बनवाकर इकट्ठा करवाने और उन्हें अयोध्या तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सभी जिलाधिकारियों को सौंपी गई है। दीयों को बनवाने और इकट्ठा करने का सिलसिला शुरू भी हो गया है। अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी भी दे दी गई है।
✒️ *हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में स्क्रूटनी का रिजल्ट घोषित, 984 के अंक बदले*
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 के संबंध में स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) के लिए आवेदन किए परीक्षार्थियों का परीक्षाफल मंगलवार को घोषित कर दिया। यूपी बोर्ड के सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों को स्क्रूटनी का कार्य पूर्ण होने पर परीक्षाफल घोषित करने के निर्देश यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने क्षेत्रीय अपर सचिवों को दिए थे। उसी क्रम में प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा ने परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर परीक्षाफल जारी किया है। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 का परिणाम 18 जून को घोषित किया था। इसके बाद परीक्षार्थियों को यह अवसर दिया गया था कि वह अपने-अपने क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और मेरठ में स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लिए जाने के बाद क्षेत्रीय कार्यालयों ने आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी कराई गई। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्र ने बताया कि हाईस्कूल में 1478 परीक्षार्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था। इसमें से 244 परीक्षार्थियों के अंक में परिवर्तन (वृद्धि/ह्रास/योग) हुआ है, जिनके अनुक्रमांक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। 1234 परीक्षार्थियों के अंकों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
✒️ *इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन के नीरज शर्मा बने संरक्षक*
इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अलीगढ़ निवासी शिक्षक नेता नीरज शर्मा को संरक्षक बनाया गया इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन एक राष्ट्रीय संस्था है जो कि शिक्षा क्षेत्र मे व्यापक रूप से कार्य कर रही है और नीरज शर्मा जी मे विश्वास करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उन को संरक्षक बनाया गया इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन का विस्तार और कार्यकारिणी गठन किया जा रहा है इसी क्रम शिक्षक नेता नीरज शर्मा को संस्था का संरक्षक बनाया गया.
✒️ *कार में बैठने वाले सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट लगाना अब होगा अनिवार्य: गडकरी*
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि सरकार वाहन निर्माताओं के लिए पिछली सीटों के लिए भी सीट बेल्ट अलार्म सिस्टम लगाना अनिवार्य करने की योजना बना रही है। वर्तमान में, सभी वाहन निर्माताओं के लिए केवल आगे की सीट पर बैठे यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर देना अनिवार्य है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘कार दुर्घटना में साइरस मिस्त्री की मौत के कारण, हमने निर्णय लिया है कि पीछे की सीटों के लिए भी वाहनों में सीट बेल्ट बीप सिस्टम होगा।’ टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जब उनकी कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में डिवाइडर से टकरा गई। हालांकि पिछली सीटों पर बैठे यात्रियों द्वारा सीट बेल्ट नहीं पहनने पर केंद्रीय मोटर वाहन नियम (सीएमवीआर) के नियम 138 (3) के तहत 1,000 रुपये का जुर्माना लगता है, लेकिन ज्यादातर लोग या तो इस अनिवार्य नियम से अनजान हैं या बस उन्हें अनदेखा कर देते हैं। यहां तक कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी सीट बेल्ट नहीं लगाने पर पीछे की सीटों पर बैठे यात्रियों पर शायद ही कभी जुर्माना लगाते हैं।
✒️ *क्वार्सी क्षेत्र में दिनदहाड़े अज्ञात चोर घर में घुस कर लाखों का माल लेकर हुए चंपत*
थाना क्वारसी क्षेत्र नगला पटवारी मौलाना आजाद नगर गली नंबर 10 निवासी शहाबुद्दीन पुत्र सरफुद्दीन ने बताया कि मेरे परिवार के सब लोग अपने अपने काम पर चले गए रोजाना की तरह मंगलवार की अपरांत 3:00 बजे मेरे बेटे की बहू घर में अकेली थी वह छत पर बने कमरे में सो रही थी तभी अचानक अज्ञात चोर घर में घुस आए यहां कमरे में रखे बक्से से 150000 के लगभग नगदी एक लाख के सोने के जेवरात चुराकर ले गई बहु जब ऊपर से नीचे उतर कर आई तो सामान इधर-उधर पड़ा देखा जिसे देखकर बहुत दंग रह गई और उसने शोर मचा दिया शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पीड़ित शहाबुद्दीन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दी पीड़ित का कहना है कि मेरे बच्चे और मैं सभी मजदूरी करने के लिए चले गए थे घर पर कोई नहीं था पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
✒️ *दुकानें हटाने वाली खबर में जोड़..नगर आयुक्त से दवा दुकानदारों को दिलवाया समय*
अलीगढ़ मेयर मो. फुरकान ने बताया कि अतिक्रमण हटाने जाने को लेकर दवा व्यापारी कैंप ऑफिस पर आए थे। उनकी समस्या को सुना और नगर आयुक्त से सुबह तक ही मोहलत दिलवाई। दवा कारोबारियों को दवा व सामान निकालने का मौका दिया गया। अतिक्रमण हटाने का कोई विरोध नहीं है, लेकिन ताबड़तोड़ कार्रवाई से लोगों के सामान का नुकसान हो जाता। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने टीम को निर्देशित किया और टीम ने सुबह तक का समय दिया।
✒️ *दिल्ली से रोडवेज बस में सवार होकर अपने घर आ रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*
थाना अतरौली क्षेत्र के गांव जखेरा निवासी 55 वर्षीय बनवारी लाल पुत्र राम सिंह दिल्ली नर्सरी पर काम करता था सोमवार को रोडवेज बस में सवार होकर अपने गांव आने के लिए अलीगढ़ आ रहा था थाना बन्नादेवी क्षेत्र सारसौल बस में उतरते समय अचानक मौत हो गई घटना होते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दी गई जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक की तलाशी लेने पर जेब में मिले पते से परिजनों को सूचना दे दी जानकारी मिलते ही मृतक का भांजा मोकम सिंह निवासी लक्ष्मीपुर बन्नादेवी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गया जहां अपने मामा के रूप में पहचान कर ली मृतक अपने पीछे पत्नी हर प्यारी तीन बेटे दो बेटी दो भाई व माता-पिता को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
✒️ *अलीगढ़ तस्वीर महल पर अतिक्रमण हटाने गई टीम का विरोध*
अलीगढ़ तस्वीर महल चौराहे के पास वशी टायर सर्विस सेंटर पर अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम का दुकानदारों ने विरोध कर दिया। दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाने दिया और हंगामा कर दिया। दुकानदारों के विरोध के बीच नगर निगम की टीम बिना अक्रिमण हटाए वापस लौट आई। दुकानदारों का कहना है कि नगर निगम जबरन अतिक्रमण हटवा रहा है और दुकानदारों को परेशान कर रहा है।वशी टायर सर्विस सेंटर के पास दुकानदारों की नगर निगम की टीम के साथ नोकझोंक हुई। सहायक नगर आयुक्त टीपी सिंह ने बताया कि कुछ दुकानें तस्वीर महल पर नगल निगम की हैं, जिसका किराया नहीं दिया है। नोटिस जारी कर दिया गया है।
✒️ *जवां क्षेत्र में लकड़ी वीनकर पैदल जा रही युवती को अज्ञात वाहन ने रौंदा मौके पर मौत*
थाना जवाँ क्षेत्र के गांव नगोला निवासी 19 वर्षीय संजना पुत्री गुलाब सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करती थी रोजाना की तरह सोमवार की शाम 7:30 बजे लकड़ी बीन कर खाना बनाने के लिए पैदल-पैदल अपने घर आ रही थी जैसे ही वह नगोला रोड पर पहुंची ही थी कि तभी अज्ञात वाहन की टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया जिसमें कुछ देर तड़पने के बाद युवती की मौके पर मौत हो गई घटना घटित होते ही राहगीर इकट्ठे हो गए जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए सूचना पुलिस को दे दी गई जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है थाना प्रभारी ने बताया कि गरीब परिवार है लकड़ी बीन कर खाना बनाने के लिए अपने घर आ रही थी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस की मौके पर मौत हो गई बाहन भाग गया।
✒️ *हरदुआगंज क्षेत्र में बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में युवक की मौत*
थाना हरदुआगंज क्षेत्र के कस्बा जलाली निवासी 20 वर्षीय हरकेश पुत्र वीरपाल सिंह कस्बा जलाली शहाजामाल किसी काम से गया था वहां से सोमवार की शाम बाइक द्वारा अपने घर आ रहा था जैसे ही वह कुछ ही दूरी पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया घटना होते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गई उपचार के लिए लेकर आ रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है मृतक गोलगप्पे बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था पत्नी से तलाक हो गया अब वह अकेला रह रहा था।
✒️ *मडराक क्षेत्र में धार्मिक स्थल पर विशेष समुदाय के युवक ने की लघुशंका, आरोपी गिरफ्तार*
मडराक थाना क्षेत्र के घासीपुर गांव में सोमवार रात समुदाय विशेष के एक युवक माहौल खराब करने का प्रयास किया। आगरा रोड पर थाने के सामने जाम लगा दिया। पुलिस ने कुछ देर बाद ही खुलवा दिया। एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देर रात एक युवक ने धार्मिक स्थल पर किया लघुशंका पथवारी मंदिर है। रात 12 बजे के करीब एक युवक ने धार्मिक स्थल पर लघुशंका कर दी। गांव के युवकों ने विरोध किया तो उसके पक्ष में और युवक आ गए। मारपीट में गांव के ही पंकज के चोट लग गई। रात तो किसी तरह मामला शांत हो गया। मंगलवार सुबह दोनों पक्षों में पंचायत हो रही थी, तभी आरोपित पक्ष ने गलती मानने की बजाय अनावश्यक बात कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। गांव के लोग इसका विरोध करते हुए थाने पहुंच गए और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। आगरा रोड पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। मामला दो समुदाय व धार्मिक स्थल से जुड़ा होने के चलते एसपी देहात पलाश बंसल भी थाने पहुंच गए। एसपी देहात ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। प्रधान पर भी आरोपितों का साथ देने की शिकायत हुई है। प्रधान को भी पूछताछ के लिए थाने बुला लिया गया है। कराया जा रहा है। गांव में शांति है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
✒️ *गणेश महोत्सव के अंतर्गत कस्बा में धूमधाम से निकाली गई भव्य शोभायात्रा*
जट्टारी मे गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश महोत्सव एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन का शुभारम्भ बुद्धवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा स्थापना के साथ कस्बा मे तीन विभिन्न स्थानों रामलीला मैदान, मौहल्ला पांच विसा एवं हनुमान मन्दिर उसरह रोड जट्टारी मे चल रहा है। कस्बा स्थित मौहल्ला पांच विसा व हनुमान मन्दिर मे चल रहे गणेश महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को श्री गणेश परिवार समिति द्वारा श्री गणेश जी महाराज जी की भव्य शोभायात्रा प्रातः 10 बजे से हनुमान मन्दिर से शीला देवी धर्मशाला तक धूमधाम से बैण्डबाजों व सुन्दर सुन्दर झांकियों के साथ निकली गई। भव्य शोभायात्रा की अध्यक्षता चौ० महेन्द्र सिंह ज्योतिषी ने की व शोभायात्रा का उद्घाटन प्रदीप बंसल समाजसेवी द्वारा किया गया व दीप प्रज्वलित दिनेश कुमार एडवोकेट द्वारा किया गया एवं मुख्य अतिथि प्रेमचंद अग्रवाल, गुलशन फौजी समाजसेवी व अध्यक्ष व्यापार मण्डल एवं क़्वालिटी फ्रेश होटल, विशिष्ट अतिथि डॉ० धर्मेश चौधरी, डॉ० श्याम सुन्दर (सेफ हेल्थ हॉस्पिटल जट्टारी) रहे।
इस मौके पर सन्दीप कुमार अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, गुलशन फौजी, छितर भगतजी, जगदीश भगतजी, पवन पालीवाल, सागर चौधरी, नरवीर चौधरी, राजकुमार चौधरी, रिंकू पाठक, स्वरुप अग्रवाल, गाँधी अग्रवाल मौजूद रहे।
✒️ *केक काटकर मनाया शिक्षक दिवस*
इगलास मंगलायतन विश्वविद्यालय में यूजीसी के निर्देश पर शिक्षक दिवस पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आईबीएमआर डीओपी में शिक्षक दिवस केक काटकर मनाया गया। शुभारंभ प्रो. देवप्रकाश दहिया ने फीता काटकर किया। विद्यार्थियों में अनुकृति, कृष्णकमल, रिषभ ने गीत गाए तो वहीं दिव्या, कुनिका जैन, जाग्रति, अंकित, विवेक व महेश ने नृत्य की प्रस्तुति दी। संचालन रामगोपाल सिंह ने किया। इस मौके पर दिपांशु गर्ग, सुजाता शर्मा, सुशांत शर्मा, उमंग वार्ष्णेय, डा. निमित तुल्लाह, पूनम, सपना शर्मा, रेनू आदि मौजूद थे।
✒️ *एसडीएम को अनुपस्थित मिली शिक्षिका*
इगलास। एसडीएम भावना विमल ने मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज कजरौठ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक शिक्षिका अनुपस्थित मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं,एसडीएम ने बताया कि मंगलवार को डीएम के निर्देश पर राजकीय बालिका इंटर कालेज कजरौठ का औचक निरीक्षण करके स्टाफ, उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। इस दौरान एक शिक्षिका का कालम खाली था, उनका अवकाश प्रार्थना पत्र भी नहीं था। शिक्षिका अर्पणा मिश्रा काे अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण के दौरान सफाई के साथ ही छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी की। छात्राओं से विभिन्न विषयों से संबंधित सवाल जवाब किए एवं उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया। शिक्षिकाओं को छात्राओं को बेसिक ज्ञान कराने के साथ ही गणित, विज्ञान व अंग्रेजी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
✒️ *महिला के साथ की छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज*
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का कहना है कि वह राजस्थान में रहकर मजदूरी करता है। गांव में पत्नी, चार बेटी व बेटा रहते हैं। उसके परिवार के कुछ लोग उससे रंजिश मानते है और आए-दिन पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करते हैं। विगत शनिवार को वह पत्नी व बड़ी बेटी को खींच कर अपने घर में लगे गए और मारपीट की। रविवार को पुन: आरोपित उसके घर में घुसआए और बेटियों व पत्नी को बांधकर मारपीट की। पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े काट दिए। घटना के महिला के चोटें आई हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भूरी सिंह, रमेश, विपिन कुमार, ममता उर्फ कुशमा व ममता खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
✒️ *किशोरी की मौत के मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज*
इगलास। कोतवाली की बेसवां चौकी क्षेत्र के एक गांव में फंदे पर लटकी मिली किशोरी के प्रकरण में पुलिस ने पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है। वहीं पोस्टमार्टम में मौत का कारण हेंगिंग आया है। दुष्कर्म की पुष्टि के लिए स्लाइड संरक्षित कर एफएसएल के लिए भेजी गई हैं।एक गांव निवासी एक व्यक्ति की चार संतानों में दो बेटा व दो बेटी हैं। वह बेटों व पत्नी के साथ दो दिन पहले जाहरवीर दर्शन करने के लिए गया था। घर पर बेटियां अकेली थी। सोमवार की दोपहर बड़ी बेटी गायब हो गई। तलाश करने के दौरान चाचा को किशोरी का शव पड़ौसी गांव के समीप रजबाहा के किनारे पेड़ पर लटका मिला। वहीं, लड़की के पास से दो मोबाइल भी मिले, उनको जांच के लिए सर्विलांस सेल भेजा गया है। सीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा संदेह के आधार पर दर्ज किया गया है। किशोरी के पास मोबाइल बरामद हुए हैं, इनको जांच के लिए सर्विलांस सेल भेजा गया है। स्वजन का कहना है कि किशोरी उन्होंने मोबाइल नहीं दिया। एक युवक की लोकेशन घटना के समय किशोरी के पास मिली है, संदेह के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*