May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़04जनवरी2023*यूपीआजतक न्यूज से अलीगढ़ की रात्रि 9 बजे तक खबरें---

अलीगढ़04जनवरी2023*यूपीआजतक न्यूज से अलीगढ़ की रात्रि 9 बजे तक खबरें—

अलीगढ़04जनवरी2023*यूपीआजतक न्यूज से अलीगढ़ की रात्रि 9 बजे तक खबरें—

✒️ *यूपी बोर्ड : स्कूलों को मिलेगी पहले तीन वर्ष की मान्यता, फिर होगा नवीनीकरण, कठिन किए गए मानदंड*
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट विद्यालयों की मान्यता अब पहले तीन साल के लिए दी जाएगी। बाद में मान्यता शर्तों की अनुपालन व विद्यालय में व्यवस्थाओं को देखते हुए पांच साल के लिए इसका नवीनीकरण किया जाएगा। ये मानक शासन से स्वीकृत नई मान्यता की शर्तों में निर्धारित है।पहले मान्यता के लिए स्थलीय निरीक्षण में व्यवस्था थी कि डीआईओएस भवन के समक्ष खड़े होकर अपना व भवन का फोटो खिंचवाकर रिपोर्ट के साथ संलग्न करेंगे। अब जनपदीय समिति विस्तृत निरीक्षण करेगी। समिति द्वारा निरीक्षण के समय विद्यालय भवन, प्रयोगशाला, खेल के मैदान, बाउंड्रीवाल, पुस्तकालय आदि की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी की जाएगी। इसे परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसके अलावा नई शर्तों में विद्यालय में छात्र-शिक्षक अनुपात 40:01 से अधिक नहीं होगा। प्रत्येक विषय का एक शिक्षक होना अनिवार्य होगा। विद्यालय द्वारा लिए जा रहे शिक्षण शुल्क का लेखाजोखा रखा जाएगा। शिक्षण शुल्क में से कम से कम 70 प्रतिशत शैक्षिक व अन्य कर्मियों की परिलब्धियों पर खर्च होगा। इसके अलावा अब शिक्षकों, छात्रों की उपस्थिति बोर्ड की वेबसाइट/पोर्टल पर प्रत्येक कार्यदिवस में दर्ज करनी होगी

✒️ *मुख्यमंत्री योगी का निर्देश, बिजली चोरी को रोकते हुए बुनकरों को बिल में दें सब्सिडी*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में ढाई लाख से ज्यादा की संख्या में बुनकर पॉवरलूम से जुड़े हुए हैं। यही उनकी आजीविका का मुख्य साधन है। हमें इस व्यवस्था को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी को रोकते हुए प्रदेश के बुनकरों को बिजली के बिल में आवश्यक सब्सिडी दी जाए। सीएम योगी ने कहा कि पॉवर कार्पोरेशन इसको लेकर व्यवस्था बनाएं।सीएम योगी ने बुधवार को एमएसएमई बुनकर योजना के संबंध में प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया। इस दौरान बिजली की खपत और उस पर दी जाने वाली सब्सिडी को लेकर सीएम ने अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुनकरी व्यवसाय से जुड़े प्रदेश के सम्भ्रांत बुनकर व्यवसायियों से बात करें और उनकी राय लें।

✒️ *वाराणसी: अब You tube पर भी होंगे बाबा विश्वनाथ के लाइव दर्शन, भीड़ बढ़ी तो फिर प्रसारण शुरू करने का लिया फैसला*
श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन अब यूट्यूब के माध्यम से भी किया जा सकेगा। इस पर सजीव प्रसारण मंगलवार को शुरू कर दिया गया। श्रद्धालु https://www.youtube.com/ @ ShriKashi Vishwanath लिंक के माध्यम से इससे जुड़ कर घर बैठे बाबा विश्वनाथ का लाइव दर्शन कर सकते हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बाबा धाम में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए मंदिर न्यास ने अपने संसाधनों (यूट्यूब) के माध्यम से लाइव प्रसारण पुनः शुरू करने का निर्णय लिया। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम स्थित मुख्य मंदिर का लाइव प्रसारण पूर्व में टाटा स्काई द्वारा निश्शुल्क किया जाता था। अनुबंध समाप्त होने के बाद पिछले साल जून से लाइव प्रसारण बंद कर दिया गया था।

✒️ *पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत फ्री होता है इलाज*
यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और रिटायर हो चुके कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत राज्य के स्थायी निवासियों को अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिसका भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। लाभार्थियों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलने से अब उनका समय पर और निशुल्क इलाज हो सकेगा।उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और उनके परिवारों और पेंशन धारकों के लिए कैशलेस चिकित्सा योजना शुरू की है जिसके तहत आपात या गंभीर बीमारी होने पर उन्हें कैश लेस इलाज मुहैया कराया जा सके। इस योजना के तहत केवल सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी ही ऑनलाइन आवेदन कर सकतेहैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी कर्मचारियों को एक राज्य स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा।

✒️ *अलीगढ़ क्वार्सी के शताब्दी नगर में कैफे की आड़ में संचालित हुक्का बार का हुआ भंडाफोड़, दो गिरफ्तार*
अलीगढ़ क्वार्सी के शताब्दी नगर में कैफे की आड़ में संचालित हुक्का बार का क्वार्सी पुलिस ने भंडाफोड़ किया। मौके से कैफे संचालक व उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं यहां हुक्का फूंकते पाए गए। पुलिस को देख उनमें भगदड़ मच गई। कैफे से पुलिस ने भारी मात्रा में नशेबाजी का सामान बरामद करते हुए उसे सील कर दिया है।सीओ-3 शिव प्रताप सिंह ने बताया कि किशनपुर चौकी प्रभारी मोनू कुमार आर्य व उनकी टीम को मुखबिर के जरिये मंगलवार को सूचना मिली थी कि क्वार्सी बाईपास पर शताब्दी नगर पुलिया के पास एक बिल्डिंग के अपार्टमेंट में हॉलीवुड कैफे संचालित है, जिसमें युवक-युवतियों को हुक्का पिलाया जाता है। टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की। वहां कुछ युवक हुक्का पी रहे थे, जो कि पुलिस को देख भाग गए। मौके से हुक्का संचालक अजय कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी नौरंगाबाद, गांधी पार्क और उसके साथी अर्पित पुत्र राजेश कुमार शुक्ला निवासी मसूदाबाद, बन्नादेवी को को गिरफ्तार किया। बार के भीतर से पुलिस को चार हुक्का पाइपदार व अलादीन ब्रेन फीजर का सुगंधित तंबाकू पैकेट व कोकोनट चारकोल का कोयला व 5 चिलम बरामद हुईं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। कैफे को सीज कर दिया गया है।

✒️ *रोडवेज बस में आग, सवारियों में मची अफरा तफरी*
इगलास। कस्बा के मुख्य चौराहे पर परिवहन निगम की बस में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।बुधवार की सुबह करीब 10 बजे रोडवेज बस अलीगढ़ से सवारियां लेकर मथुरा जा रही थी। कस्बा के मुख्य चौराहे पर बस में अचानक इंजन से धूंआ उठने लगा और आग लग गई। धुंआ निकलते देख सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। सभी सवारियों बस से नीचे उतर आई। आग देखकर चालक व परिचालक के साथ स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग को बुझा लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। चालक तेजपाल ने बताया कि शार्ट सर्किट होने से आग लगी है। किसी सवारी को कोई हानि नहीं पहुंची। दूसरी बस से सवारियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

✒️ *अलीगढ़ क्वार्सी इलाके में बच्चे को पीटने पर देवरानी जेठानी में मारपीट, हुआ मुकदमा*
अलीगढ़ क्वार्सी इलाके में देवरानी व जेठानी के बीच जमकर मारपीट हो गई। बच्चे को पीटने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। मारपीट में जेठानी का सिर तक फूट गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने देवरानी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार क्वासी गली नंबर एक निवासी माया पत्नी मोनू का बेटा मंगलवार को घर की छत पर खेल रहा था। आरोप है कि तभी देवरानी वहां पहुंच गई। देवरानी ने बच्चे की पिटाई कर दी। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर माया भी छत पर आ गई। विरोध करने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच लात-घूंसे चल गए। स्थानीय लोगों के हस्तक्षसेप के बाद मामला शांत हो सका। मारपीट में माया के सिर में चोट लगी है। वारदात के बाद पीड़िता थाने पहुंच गई। पुलिस ने माया को डाक्टरी परीक्षण के लिए दीनदयाल अस्पताल भेज दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मंजू, प्रिया, बाला देवी और लखपत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

✒️ *अलीगढ़ के एक बिल्डर से 25 लाख रुपये की मांगी रंगदारी*
अलीगढ़ के एक बिल्डर से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बिल्डर ने चिलकौरा के युवक व उसके 12 से अधिक अज्ञात साथियों के खिलाफ क्वार्सी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।रामघाट रोड स्थित मारुति इंफ्रा फर्म के बिल्डर मनीष गुप्ता के मुताबिक उनकी 10 बीघा के करीब जमीन चिलकौरा, क्वार्सी में है, जिस पर वह प्लाटिंग कर रहे हैं। चिलकौरा गांव का कौशल व उसके 12 से अधिक अज्ञात साथियों द्वारा 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है। पैसे न देने पर कई बार जमीन की बाउंड्रीवाल को तोड़ चुके हैं। इस संबंध में थाना क्वार्सी पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

✒️ *अलीगढ़ देहली गेट पुलिस की हिरासत से चोर भागने के मामले में दो सिपाहियों पर मुकदमा, सस्पेंड*
अलीगढ़ देहली गेट पुलिस की हिरासत से मंगलवार को एक चोर के भागने के प्रकरण में दो सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। थाना सिविल लाइंस में दरोगा देहली गेट थाने के दरोगा धीरेंद्र की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। इधर, पुलिस की टीम बुधवार को भी चोर की तलाश में जुटी रही। मगर, उसका सुराग नहीं लगा।देहली गेट पुलिस ने सोमवार की रात को चेकिंग के दौरान राहुल पुत्र कन्हैयालाल निवासी नगला मसानी, सासनी गेट और उसके साथी करण को एक बाइक चोरी में गिरफ्तार किया था। मंगलवार दोपहर को थाना पुलिस लिखा-पढ़त के बाद राहुल और करुण को रिमांड मंजूरी के लिए कोर्ट लेकर पहुंची थी। उनके साथ थाने के सिपाही प्रवेश और धर्मपाल की रवानगी की गई थी। कोर्ट परिसर में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर आरोपी राहुल पुलिस की हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया था।

✒️ *अलीगढ़ क्वार्सी के नगला पटवारी इलाके के एक घर में काम करने वाली महिला के साथ मकान मालिक के बेटे ने दुष्कर्म का प्रयास*
अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी इलाके के एक घर में काम करने वाली महिला के साथ मकान मालिक के बेटे ने दुष्कर्म का प्रयास कर डाला। महिला जैसे-तैसे खुद को बचाते हुए मौके से भाग निकली। उसने आरोपी पर क्वार्सी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।नगला पटवारी इलाके की एक गली की रहने वाली महिला ने बताया कि वह नगला पटवारी के एक घर में साफ-सफाई का काम करती है। पति भी मजदूर है। नववर्ष वाले दिन घर में साफ-सफाई कर रही थी। तभी मकान मालिक के बेटे अब्दुल्ला ने जबरन दबोच लिया और दुष्कर्म करने की कोशिश की। अपने आप को बचाते हुए व शोर मचाते हुए मकान की छत पर जाकर पड़ोसियों को बुला लिया। पड़ोसियों की मदद से वह अपनी आबरू बचाकर घर से बाहर निकल सकी। इस संबंध में क्वार्सी थाना पुलिस को तहरीर दी है। क्वार्सी इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

✒️ *हरदुआगंज पुलिस ने 02 शातिर अभियुक्त किये गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान बरामद*
पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप गुनावत व क्षेत्राधिकारी तृतीय के पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना हरदुआगंज पुलिस ने धारा 457/380/411 भादवि में वांछित अभियुक्त मुखवीर पुत्र स्व0 प्रहलाद सिंह जाट निवासी ग्राम वहोना कोटरा थाना पालीमुकीमपुर, सरवरनीर उर्फ नीटू पुत्र स्व0 वनी सिंह निवासी ग्राम वहोना कोटरा थाना पालीमुकीमपुर को चोरी किये हुए 05 छोटे-बड़े पाना,रिंच 09,पेचकस एक,वोल्ट पांच छेनी-01 व हथौड़ा -01,वांका 01 व सडसी 01 व एक मोटर बिजली ट्यूववेल व एक द कटर लोहा काटने की व शीजशुदा मोटर साईकिल नं0 UP 81 AY 4206 को वरौठा नहर पुल हरदुआगंज अतरौली रोड से गिरफ्तार किया गया।

✒️ *लोधा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त किये गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं शातिर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना लोधा पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त इसराज उर्फ इसरार पुत्र मकसूद आलम निवासी शमशाद होटल के सामने मामूद नगर राशन वाली गली थाना रोरावर, विनोद कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम कैशोपुर जोफरी थाना लोधा, अभियुक्ता ज्योति पत्नी मानसिह निवासी ग्राम कैशोपुर जोफरी थाना लोधा को कस्बा लोधा से पहले बम्बा के पुल के पास से गिरफ्तार किया । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लोधा पर धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट पंजीकृत है।

✒️ *दिल्ली में शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे एलबीके के छात्र*
इगलास। एलबीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से दिल्ली भ्रमण हेतु छात्रों व शिक्षकों का समूह रवाना हुआ। जहां उन्होंने साइंस म्यूजियम व अक्षरधाम मंदिर जैसे स्थलों का भ्रमण कर विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। प्रधानाचार्या रुबीना शाहीन ने हरी झंडी दिखाकर गंतव्य की ओर रवाना किया। साथ ही संदेशित करते हुए कहा कि मानव को भ्रमणशील होने से विभिन्न स्थलों की जानकारी तो मिलती ही है साथ ही वहां की सभ्यता संस्कृति एवं जन जीवन से भी परिचय होता है। करीब 60 विद्यार्थियों का समूह शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की देखरेख में रवाना हुआ। जहां उन्होंने साइंस म्यूजियम, स्वामी नारायण मंदिर। विद्यार्थी भ्रमण करके आनंदित एवं प्रसन्नचित्त नजर आ रहे थे। तथा सहपाठियों में विभिन्न बिंदुओं एवं अनुसंधान की चर्चा करते भी नजर आए। इस मौके पर पूनम राघव, सीमा खुराना, शुभम शर्मा, वर्षा जादौन, नीतू तौमर, अरुण मिश्रा, राजेश अग्रवाल आदि थे।

✒️ *एडीएम ने नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण*
इगलास : एडीएम प्रशासन/प्रभारी अधिकारी डीपी पाल ने बुधवार को नगर पंचायत बेसवां का आैचक निरीक्षण किया। इस दौरान 15वें वित्त के अंतर्गत हुए कार्यों का निरीक्षण करने के साथ धरणीधर सरोवर को देखा,एडीएम प्रशासन नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। 15 वें वित्त के अंतर्गत निर्मित नाले, कार्यालय भवन के जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया। वहीं कड़ाके की ठंड से लोगों को बचने के लिए जरुरतमंदों को कंबल भेट किए। इसके बाद डीएम ने चेयरमैन मनोज कुशवाह, ईओ विकास कुमार व लिपिक सत्यप्रकाश राठी के साथ ऋषि विश्वामित्र की तपोस्थली धरणीधर सरोवर का भ्रमण किया। एडीएम ने बताया कि धरणीधर अमृत 2.0 के अंतर्गत आच्छादित है। यहां उनके द्वारा प्राचीन मंदिरों व स्थालों को देखने के साथ ही नगर पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.