अलीगढ़22अप्रैल24*हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था द्वारा पढ़ाए जा रहे तीन बच्चों ने की दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण
अलीगढ़ से शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट यूपीआजतक
हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामाजिक संस्था के द्वारा पढ़ाये जा रहे बच्चों में से 3 बच्चे जिन्होंने इस वर्ष कक्षा 10 की यू.पी. बोर्ड की परीक्षा दी थी । क्रमश : भरत कुमार गणित में 94 नंबर के साथ 80 % कांशीराम आवास इंडियन पब्लिक स्कूल का छात्र , किरन कुमारी 76 % , पूनम कुमारी 58 % निवासी हाबुड़ा बस्ती बन्ना देवी स्कूल उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ से पास की मीडिया प्रभारी विशाल मर्चेन्ट के अनुसार यह तीनों बच्चे वह बच्चे हैं जिन्होंने किसी ना किसी कारण से पढ़ने की उम्मीद छोड़ दी थी । हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था की | मदद से इनकी पढ़ाई में पूर्ण सहयोग मिला । बच्चों ने विपरीत परिस्थितियों में भी पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई की जिसके कारण तीनों बच्चों के हाई स्कूल का परिणाम उत्तीर्ण रहा । संस्था असहाय , आर्थिक रूप कमजोर या किन्ही कारणों से पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों की मदद करती है जिसमे स्कूल की फीस , किताब व अन्य पाठ्य सामग्री की व्यवस्था संस्था द्वारा आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से की जाती है ।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।