अलीगढ़20अगस्त24*मारपीट और फायरिंग में नौ नामजद , तीन को भेजा जेल
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट
10-12 बाइकों पर सवार 25-30 युवक बरौठा गांव पहुंचे । वहां हर्ष और उसकी मां आशा देवी को पीटा । दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की । राह चलते लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनसे भी बदसुलूकी की , जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने दो युवकों को दबोच लिया और पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया । घटना के समय 10-12 बाइकों पर सवार 25- 30 युवक बरौठा गांव पहुंचे थे और हर्ष और उसकी मां आशा देवी को पीटा था । इस दौरान दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की थी । आरोप है कि इस दौरान राह चलते लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनसे भी बदसुलूकी की थी , जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने दो युवकों को दबोच लिया था और पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया था । इस मामले में आशा देवी पत्नी धर्मेंद्र शर्मा ने प्रतीक , आदित्य , सुमित जादौन निवासी इटावली , श्लोक पुत्र विवेक , शनी पुत्र होरीलाल , अंशुल निवासी बड़ागांव नगला सहित अज्ञात को नामजद किया था । पुलिस ने इस मामले में आकाश निवासी तालसपुर कलां , अभिषेक निवासी नईबस्ती मोरथल हरदुआगंज व सूरजपाल उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया , जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।
More Stories
लखनऊ3सितम्बर25*महापौर और नगर आयुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे नगर निगम कर्मचारी
सहारनपुर3सितम्बर25*‼️सहारनपुर पुलिस का “NO HELMET, NO FUEL” अभियान ‼️*
कानपुर नगर3सितम्बर25*चकेरी इंस्पेक्टर व दरोगा के खिलाफ उन्ही के थाने में एफआईआर दर्ज।