अलीगढ़19मई2024*सुस्ती की भेंट चढ़ गया ओजोन सिटी रोड
अलीगढ़ से शिवानी जैन एडवोकेट ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
अलीगढ़ के रामघाट – कल्याण मार्ग से सिंधौली बाया ओजोन सिटी तक बन रही सड़क का निर्माण सुस्ती की भेंट चढ़ गया है । ऐसे में मानसून से पहले इस सड़क का निर्माण होने पर सवाल उठ रहे हैं । इस सड़क से जुड़े हजारों स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस पाइप लाइन का काम होने से निर्माण कार्य जानबूझ कर बार – बार रोका गया है । वहीं कॉलोनियों जलनिकासी के लिए बड़े बड़े पाइप डालने भी काम की रफ्तार सुस्त हुई है । सड़क पर केवल गिट्टी और मिट्टी की एक परत डाली गई है । लगभग दो इंच व्यास की बड़ी गिट्टियां उछल कर लोगों को लग रही हैं और पूरे इलाके में धूल गुब्बार छाया रहता है । शासन ने इस सड़क निर्माण के लिए 18.30 करोड़ रुपये जारी किए हैं । 25 फुट चौड़ी एवं 5.7 किलोमीटर लंबी सड़क नए सिरे से बन रही है । लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले 15 मार्च के आसपास सड़क का निर्माण सिंधौली की ओर शुरू कराया गया था । सड़क पर गिट्टी , मिट्टी डाल कर रोड रोलर चलाकर एक मोटी परत बनाई गई है । इससे बड़े गड्ढे कुछ जगहों पर भर गए हैं । जिससे कुछ मिली है । राहत लगभग दो महीने गुजर चुके हैं लेकिन अभी तक एक भी हिस्सा पूरा नहीं बना है ।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,