September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़18सितम्बर25*भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश स्काउट एवं गाइड छात्रों से कर रहा अवैध वसूली

अलीगढ़18सितम्बर25*भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश स्काउट एवं गाइड छात्रों से कर रहा अवैध वसूली

अलीगढ़18सितम्बर25*भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश स्काउट एवं गाइड छात्रों से कर रहा अवैध वसूली

अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन‌ की रिपोर्ट

अलीगढ़*भारत स्काउट एवं गाइड नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय जंबूरी हर 4 साल में कराई जाती है ,जिसमें प्रदेश में कराई जाती है उसमें कुछ ना कुछ प्रदेश से सहयोग राशि मिलती है ।इसी तत्वाधान में भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय मुख्यालय के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार को 56 करोड़ के बजट का मद अनुसार प्रस्ताव दिया था। जिसे सरकार ने बिना किसी संकोच के पूरा का पूरा हर मद में पैसा दिया है जो 56 करोड़ है ।इसी प्रकरण में जंमूरी किट के लिए डेढ़ करोड़ रुपए सरकार ने दिए हैं जो इन्हीं के बजट का प्रस्ताव था किंतु उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रादेशिक मुख्य पत्र जारी कर कहते हैं कि 8000बच्चों का जो कोटा उत्तर प्रदेश को दिया गया है ।उसमें स्काउट गाइड को 2000 रुपए जंबूरी किट और पंजीकरण का देना होगा और जो नहीं देना वह जंबूरी में प्रतिभाग नहीं कर पाएगा। माननीय परम पूज्य महाराज योगीआदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्त्तर प्रदेश में दिल खोलकर स्काउट गाइड छात्रों के लिए हर मद में पैसा दिया है इसके बावजूद भी प्रादेशिक मुख्य आयुक्त जो की पूर्व आईएएस अधिकारी भी रह चुके हैं। वह अपने घमंड में चूर होने के नाते कोई मेरा क्या कर लेगा और सवाल पूछने पर जवाब नहीं देते हैं ।और इस प्रकरण में आरटीआई के जवाब में माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच इलाहाबाद के आदेश अनुसार निदेशक माध्यमिक ने यह आदेश दिया कि आरटीआई के अंतर्गत भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश आता है ।उसके बावजूद भी मौलिक अधिकारों का हनन करते हुए प्रादेशिक मुख्य आयुक्त अपने इस घमंड में यह कहते हैं कि भारत स्काउट गाइड लोक प्राधिकारी नहीं है इसलिए कोई भी सूचना यह नहीं देते हैं ।क्योंकि यदि सूचना देंगे तो सच सामने आ जाएगा और सरकार उनकी चोरी जान जाएगी। जैसे की जो अभी जंबूरी नवंबर में प्रस्तावित है उसी में करोड़ों रुपए के घोटाले केवल एक मद में सामने आ गए और इस संदर्भ में योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जो एक ईमानदार नेता की छवि रखते हैं और पूजनीय है क्योंकि वह मठाधीश भी हैं और हम लोग उनका बहुत सम्मान भी करते हैं पर उनके नाक के नीचे यह सब भ्रष्टाचार किया जा रहा है यदि इसी प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अश्वनी कुमार श्रीवास्तव जो राष्ट्रीय सचिव इस संस्था के रह चुके हैं और पेशे से अधिवक्ता भी हैं और गोरखपुर के रहने वाले हैं ।इस वाद में अधिवक्ता अभ्युदय मेहरोत्रा हैं। उन्होंने न्यायालय से यह प्रार्थना की है कि इस प्रकरण में स्काउट गाइड के बच्चों का पैसा वापस कराना जाऐऔर एक जांच कमेटी बैठा दी जाए जो की इस 56 करोड़ की जांच करें कि क्या कहां खर्च हो रहा है और उसकी रिपोर्ट माननीय न्यायालय को सौंपे। इसकी सुनवाई आज कोर्ट नंबर 32 में 28 नंबर पर है।

Taza Khabar