May 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़05अप्रैल24*मेडिकल कॉलेज में दवाओं की उपलब्धता रहेगी : डीएम

अलीगढ़05अप्रैल24*मेडिकल कॉलेज में दवाओं की उपलब्धता रहेगी : डीएम

अलीगढ़05अप्रैल24*मेडिकल कॉलेज में दवाओं की उपलब्धता रहेगी : डीएम

विशाख जी ने कहा कि एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में दवाओं की उपलब्धता रहेगी । किसी भी चीजों की कमी नहीं आने दी जाएगी । जेएन मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा सेंटर के लिए ठेके से कर्मचारियों को रखे जाने का टेंडर जैम पोर्टल पर अपलोड किया गया था । यह टेंडर दो करोड़ 83 लाख रुपये का था । इसे निरस्त कर दिया गया । जेएन मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में सुरक्षाकर्मी , कुशल और अकुशल कर्मियों ठेके पर रखे जाने का टेंडर जेम पोर्टल पर 16 मार्च को शाम 6:30 बजे अपलोड किया गया , जबकि लोकसभा चुनाव की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त कर दी थी । घोषणा के साथ चुनाव आचार संहिता लग गया था , इसलिए टेंडर का अपलोड चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना गया । चुनाव आयोग के अनुसार कोई भी टेंडर चुनाव आयोग की इजाजत के बगैर जारी नहीं हो सकता है । इस टेंडर में आयोग से कोई इजाजत ली गई थी । हंगामा और किरकिरी होने के बाद जैम पोर्टल से टेंडर हटा दिया गया । टेंडर निरस्त और दवाओं सहित अन्य चीजों की कमी की आशंका को देखते हुए प्राचार्या प्रो . वीणा माहेश्वरी ने डीएम से मुलाकात की थी । हालांकि कोई पत्र नहीं दिया था । डीएम विशाख जी ने बताया कि अब तक जिस व्यक्ति के पास ठेका था , वही दवाओं सहित अन्य चीजों की आपूर्ति करेगा । कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी ।

About The Author

Taza Khabar