अब्दुल जब्बार
अयोध्या8जून25*चाट खाने के बाद पैसे मांगने पर तीन नशेड़ियों ने चाकू से हमला कर किया घायल, जिला रेफर
पुलिस ने किया तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली के रूदौली नगर की नयागंज चौकी क्षेत्र के मोहल्ला नयागंज निवासी एक चाट ठेला संचालक पर नयागंज ऐहार मार्ग पर दीपक सैलूम के पास तीन लोगों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नयागंज निवासी पीड़ित आशीष उर्फ पंकज काफी समय से इस स्थान पर चाट का ठेला लगाता है। शनिवार शाम करीब 6 बजे गांधीनगर नयागंज के रहने वाले मोनू उर्फ महेश, मंदीप और उनके पिता राम अचल ने नशे की हालत में चाट खाई। जब चाट ठेला संचालक आशीष ने उनसे पैसे मांगे तो तीनों ने गालियां देना शुरू कर दिया और आशीष के मना करने पर आरोपियों ने आशीष पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिया। हमले में आशीष के हाथ और पेट के पास गंभीर चोटें आईं हैं। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन तत्काल गम्भीत रूप से घायल आशीष को सीएचसी रूदौली ले गए जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पीड़ित के पिता शिवनाथ यज्ञसैनी ने रूदौली कोतवाली में आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है।स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र इलाके में दबंगई के लिए जाने जाते हैं।
रुदौली कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है,जिसमे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*