अब्दुल जब्बार
अयोध्या7अक्टूबर25*रुदौली कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में दिल दहला देने वाली घटना से क्षेत्र में हड़कंप
मां व उसकी मासूम बेटी का शव तालाब से बरामद
मृतका के परिजनों में मचा कोहराम
मृतका के भाई ने जताई हत्या की आशंका
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के शुजागंज पुलिस चौकी क्षेत्र ग्राम जहांगीराबाद गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब गांव के तालाब में एक महिला और उसकी मासूम बेटी का शव बरामद हुआ। एक साथ दो शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। जैसे ही यह ख़बर गांव में पहुंची ग्रामीणों व पड़ोसी गांवो के लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना रुदौली पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य व शुजागंज चौकी प्रभारी शंकर लाल यादव अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे और तुरन्त रेस्क्यू टीम और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया और तालाब में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। तालाब में गंदगी होने के कारण शव ढूढने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी।पानी ज्यादा होने के कारण पुलिस ने पम्पिंग सेट इंजन का सहारा लेकर तालाब से पानी को खाली कराया पानी कम होने के बाद रेस्क्यू टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची का शव तालाब से बरामद किया एक साथ दो शव देखते ही गांव में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ग्राम जहांगीराबाद गांव के तालाब से ममता गुप्ता पत्नी शिवा उर्फ शिव करन गुप्ता उम्र 30 उनकी डेढ़ वर्षीय पुत्री पीहू गुप्ता का शव गांव के ही एक तालाब से बरामद हुआ। जैसे ही दोनों का शव तालाब से निकाला गया। मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। वही सूचना पाते ही मृतका के मायके के भी परिजन तुरन्त घटना स्थल पर पहुच गए और अपनी बेटी व भांजी का एक साथ शव देखकर हत्या की आशंका जताते हुए जोर जोर से रोने चिल्लाने लगे।इस बड़ी घटना से मृतका की माँ पिता व भाई का रोरोकर बुराहाल है। वही इस बड़ी घटना से गांव में मातम छा गया। पूरा गांव गमगीन माहौल में तब्दील हो गया। सभी की आंखे नम हो गई और जैसे जैसे यह ख़बर ओर आगे फैलती गई। अगल बगल आसपास के गांव के ग्रामीण व महिलाएं भी मौके पर पहुच गई। उनके घर पर देखने वालों का तांता लगा रहा। गांव की हर एक गली में भीड़ ही नज़र आ रही थी। हर कोई गमजदा नज़र आ रहा था। वही सूचना पाते ही एसडीएम रुदौली विकास धर दुबे व सीओ आशीष निगम भी घटना स्थल पर पहुचकर उन्होंने परिजनों से इस घटना के बारे में जानकारी ली और ग्रामीणों से भी इस बारे में गहन बातचीत कर मौके की बारीकी से जांच की। एसडीएम व सीओ को देखकर मृतका के पिता रोने लगे तो वही सीओ ने आगे बढ़कर गले लगाकर सांत्वना दी और हर संभव न्याय का भरोसा दिलाया। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय अयोध्या भेज दिया। वही पुलिस इस मामले की हर पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। मृतका के भाई राम जी गुप्ता ने ससुराल पक्ष पर अपनी बहन व भांजी की हत्या की आशंका जताई है।इस सम्बंध में रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नही मिली है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा उन्होंने कहा की पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*