ब्रेकिंग
अयोध्या6अगस्त24*अयोध्या गैंगरेप पीड़िता को देर से लखनऊ हायर सेंटर रेफर किये जाने पर सपा ने उठाये सवाल।
अयोध्या गैंगरेप मामला, पीड़िता को देर से लखनऊ हायर सेंटर रेफर किए जाने पर सपा ने उठाया सवाल, कहा पार्टी ने पहले ही कहा था पीड़िता को लखनऊ में किसी अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया जाए, 4 दिन तक अयोध्या महिला जिला अस्पताल में पीड़िता रही भर्ती, भाजपा नेता कराते रहे फोटो सेशन,
सपा के पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे का बयान, पीड़िता को विलंब से लखनऊ हायर सेंटर रेफर किया गया, बच्ची को पहले ही किसी हायर सेंटर में भर्ती करना चाहिए था ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके, सरकार ने इस काम को देर से किया क्योंकि सरकार और भाजपा का फोटो सेशन चल रहा था, यहां पर भाजपा के नेता बच्ची से हमदर्दी और फोटो खिंचाने में लगे थे, मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए लगे हुए थे, जिस दिन घटना संज्ञान में आई थी उसी दिन बच्ची को लखनऊ हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराना चाहिए था, उसकी इलाज और सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी, 31 जुलाई को पीड़िता जिला महिला अस्पताल में कराई गई थी भर्ती, 5 अगस्त को लखनऊ केजीएमयू के लिए की गई थी रेफर।
More Stories
लखनऊ6जुलाई25*राजधानी लखनऊ में फर्जी NSG कमांडो को किया गया गिरफ़्तार!!
जालौन6जुलाई25*कलेक्टरो ने जीता 20 करोड़ का ईनाम !!*
कौशाम्बी6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें