अयोध्या31जुलाई25*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से दूसरी बड़ी खबर*
रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला चिकित्सक डॉ रीना मिश्रा के ओपीडी में बाहर प्राइवेट खुले डायग्नोस्टिक सेंटर के चमचे हमेशा रहते हैं ओपीडी में उपलब्ध महिला मरीजो को अपनी समस्याओं को बताने में होती है समस्या लेकिन कमीशन के चक्कर में सेटिंग के तहत डायग्नोस्टिक सेंटर के चमचों को बाकायदा कुर्सी दी जाती है मरीज ओपीडी के अंदर भीड़ में खड़े होकर पसीने बहाते रहते हैं लेकिन महिला चिकित्सक डॉ रीना मिश्रा को कमीशन दिखता है मरीजों की समस्याएं नहीं।
*वही अधीक्षक महोदया डॉ अर्पणा कोहली के ओपीडी के सामने मरीजों के बैठने के लिए पड़ी बेंच पर साई डायग्नोस्टिक सेंटर के चमचे सैंपल लेते कमरे में कैच हो गए।।*
*देखना यह है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली के अंदर साई डायग्नोस्टिक सेंटर के चमचों पर कार्रवाई कर पाते हैं या नहीं*
*आखिर कैसे बचेंगे शोषण होने से मरीज*
More Stories
प्रयागराज31जुलाई25*स्कूल बंदी के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
कानपुर नगर31जुलाई25*मालेगाँव बम धमाके के साध्वी प्रज्ञा भारती व रिटायर्ड सेना के आरोपित बरी किए गए।
कानपुर नगर31जुलाई25*शूटिंग में अभिषेक सिंह यादव ने कांस्य पदक जीतकर कानपुर का बढ़ाया मान*