May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या30सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

अयोध्या30सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

*रुदौली में फिर मिला एक कोरोना संक्रमित मरीज*

रुदौली-अयोध्या
नगर में कोरोना की एक बार फिर से एंट्री हो गई है। इससे लोगों का सुकून छिन गया है। जानकारी के अनुसार रुदौली के कटरा मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज हो गई है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीके गुप्त ने बताया कि मंगलवार को एक महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। इस महिला को तत्काल होम आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है। महिला की देखभाल के लिए चिकित्सकों की भी टीम तैनात कर दी गई है। बताते चलें कि नगर में लापरवाही खूब हो गई थी। अब कोरोना मरीज के दस्तक देने से आमजन में दहशत व्याप्त हो गयी है। पिछले कई दिनों से जिला कोरोना से मुक्त था। अब मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है।

*सावधान ! कहीं मवई-पटरंगा रोड पर सफर आपके लिए जानलेवा न बन जाय*

*मवई-अयोध्या*
सावधान ! यदि आप मवई या पटरंगा जा रहे है तो सतर्क हो जाइए।हाइवे से लिंक इस रोड के मध्य पूरेकामगार गांव के समीप स्थित पुलिया की पाइप टूट गई।जिससे बीच रोड में करीब एक फुट का गड्ढा हो गया है।हालांकि ग्रामीणों ने सुबह ही जागरूकता दिखाते उसके चारों ओर ईंट लगा दिए है।लेकिन फिर भी अगर जरा से चूके तो आपका वाहन इस जानलेवा गड्ढे में कूद सकता है।पूरे कामगार निवासी रामलखन रावत राकेश दीनानाथ शर्मा के अलावा ग्राम प्रधान इस्तिखार अहमद ने अफसरों को इस जानलेवा गड्ढे के बारे में अवगत कराते हुए अपील की है।कि मवई पटरंगा रोड पर यदि आप सफर कर रहे है तो सावधान रहें।कहीं ये गड्ढा आपके लिए जानलेवा न बन जाए।

*मनरेगा में 77 दिन कार्य किए लेकिन मजदूरी एक भी दिन की नही मिल रही*

*मवई अयोध्या*
मनरेगा के चार अलग अलग कार्यो में श्रमिक ने 77 दिन कार्य किए लेकिन उसे एक भी दिन की मजदूरी नही मिली।मामला मवई ब्लॉक अन्तर्गत बसौड़ी गांव का है।ग्राम मथुरा का पुरवा मजरे बसौड़ी गांव निवासी योगेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश ने जिले के अफसरों सहित मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर ग्राम रोजगार सेवक पर आरोप लगाया गया है कि रोजगार सेवक ने उसकी मजदूरी किसी दूसरे को दे दी।वर्ष 2020-21 में 77 दिन काम करने के बावजूद उसे आज तक एक भी पैसा नही मिला।पीड़ित ने अफसरों सहित मुख्यमंत्री को पत्र भेज मेहनत की मजदूरी दिलाने व दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

*तो आठ दिन बाद अब धनापुर गांव में भी हुआ उजाला*

*मवई-अयोध्या*
मवई ब्लॉक क्षेत्र में जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते एक गांव करीब एक सप्ताह से अंधेरे में डूबा रहा।जिसकी जानकारी होने पर चौपाल परिवार ने ग्रामीणों की इस समस्या को प्रमुखता से फ्लैश किया।जिसे अफसरों ने संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को ट्रांसफार्मर बदलवा दिया।

*भदरसा चौकी प्रभारी ने बिहार के बालक को परिजनों से मिलवाया*

*भदरसा-अयोध्या*
पूराकलंदर पुलिस ने भरतकुंड से एक मंदबुद्धि बालक को बरामद किया। उसके कुछ बताने में असमर्थ होने के बावजूद पुलिस ने उसके इशारे व कुछ गतिविधियों को समझकर बिहार उसके घर संदेश भेजा। इसके बाद उसके पिता आए और उसे लेकर वापस गए।बिहार के जिला लखीसराय के थाना हलसी गांव कैदी निवासी मंदबुद्धि बालक देवेश उर्फ गोलू काफी दिनों से लापता हो गया था। उसके घर वाले खोज रहे थे। वह बालक भटकते हुए भरतकुंड पर पहुंचा। भदरसा चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह गश्त के दौरान उसको देखा और उसको लेकर चौकी पर गए। उसको खाना-पीना खिलाया और धीरे-धीरे पूछताछ कर उसके घर पर सूचना दी। पूराकलंदर थाना के प्रभारी निरीक्षक विजयसेन सिंह ने बताया कि बालक देवेश उर्फ भोलू को उसके पिता दिलीप साव के सुपुर्द कर दिया गया।

*मुख्तार की मांग जेल में मिले तखत व कूलर*

*प्रयागराज*
बांदा जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी ने विशेष न्यायालय में अर्जी देकर सोने के लिए तखत और कूलर की मांग की है। अर्जी में कहा गया है कि वह पांच बार का निर्वाचित विधायक है। जेल में सुविधा के लिए पूर्व में न्यायालय ने आदेश दिया था।लेकिन जेल प्रशासन द्वारा उसका पालन नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य संबंधित समस्या के कारण सोने के लिए तखत और कूलर की आवश्यकता है। विशेष न्यायाधीश आलोक कुमार श्रीवास्तव ने जेल अधीक्षक से आख्या तलब की है। आख्या पेश होने पर मामले की सुनवाई की जाएगी।

*स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत पांच शिक्षकों को मिली जनपद में तैनाती*

*अयोध्या*
परिषदीय शिक्षकों के अंतर जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत अयोध्या जनपद में पांच शिक्षकों को भेजा गया है। इन शिक्षकों की मंगलवार को बीएसए कार्यालय में काउंसलिंग करके विद्यालय आवंटित किये गये हैं। बीएसए संतोष कुमार देव पाण्डेय ने बताया कि 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में पुनर्मूल्याकन के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की ओर से जनपद आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद एनआईसी की ओर से चयन/ जनपद आवंटन के बाद काउंसलिंग की जायेगी। यह काउंसलिंग आगामी 30 सितम्बर तथा एक अक्तूबर को पूर्वाह्न 10 बजे होगी।

*पिकप व कार में टक्कर,हादसे में दो युवक घायल*

*बाराबंकी*
मंगलवार की देर शाम भिटरिया से वापस अपने घर जा रहे हैं एक कार सवार की पिकअप से टक्कर हो जाने के बाद दो लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल भेज दिया गया।जानकारी के मुताबिक फतेहगंज निवासी मुकेश वर्मा गांव के रानू के साथ कार द्वारा भिटरिया से वापस जा रहे थे। हैदरगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से उनकी कार टकरा गई। कार में सवार मुकेश वर्मा तथा रानू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी रामसनेहीघाट भेजा गया। जहां पर मुकेश की स्थित को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

*सीएम योगी का एलान,अभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का और बढ़ेगा मानदेय*

मुख्यमंत्री ने कहा, अभी जो बढ़ा है वह पिछले बकाए का भुगतान।
1.23 लाख कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन का वितरण।

*लखनऊ*
प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के लिए अच्छी खबर। उनका मानदेय एक बार फिर बढ़ने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोषण अभियान के तहत मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में यह ऐलान किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि एक महीने पहले मैंने कहा था कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बकाए का भुगतान किया जाए। विभाग ने जो कार्रवाई की, उसे लोगों ने बढ़ा हुआ मानदेय समझा।ये तो पिछला वाला था।अभी सरकार उनको और भी देने जा रही है। 1.23 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन और 1.87 लाख इन्फेन्टोमीटर वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि स्मार्ट फोन से ये कार्यकत्रियां स्मार्ट बनेंगी। इससे शिशु-मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। योगी ने कहा कि चार साल पहले यही कार्यकत्रियां धरना-प्रदर्शन के लिए बदनाम थीं लेकिन मैं आंगनबाड़ी वर्कर, आशा, एएनएम की ताकत को जानता था। हमने इस ताकत को कोरोना के दौरान आजमाया और उत्तर प्रदेश का मॉडल पूरे विश्व में सराहा गया।आंगनबाड़ी कर्मियों ने ही कोरोना से जिताया है।

About The Author

Taza Khabar