May 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या30अप्रैल25मच्छर उन्मूलन के लिए फागिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव

अयोध्या30अप्रैल25मच्छर उन्मूलन के लिए फागिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव

 

अयोध्या30अप्रैल25मच्छर उन्मूलन के लिए फागिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव

-08-आठ टीमों ने एक माह चलाया अभियान

अयोध्या। मच्छर जनित बीमारियों मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, पीला बुखार आदि पर काबू पाने के लिए नगर निगम क्षेत्र में एक माह से चलाया जा रहा विशेष अभियान बुधवार को संपन्न हो गया। इस दौरान नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया और गलियों में फागिंग कराई गई। सफाई कार्य भी लगातार जारी रहा।
वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरएम शुक्ल ने बताया कि गर्मी के दौरान मच्छरों के प्रकोप से होने वाली परेशानियों को देखते हुए नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में अप्रैल माह में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया। इस दौरान मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए नालियों एवं घरों के आसपास जमा कचरा हटवाया गया और रास्तों के किनारे के झाड़-झंखाड़ की कटाई व सफाई कराई गई।
मुख्य सफाई निरीक्षक कमल कुमार के मार्गदर्शन में प्रत्येक दिन दो-दो वार्ड में आठ टीमों ने फागिंग की और इतनी ही टीमों ने एंटी लार्वा का नालियों में छिड़काव किया। उन्होंने दावा किया कि इससे मच्छरों की संख्या में काफी कमी आई है। फागिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव जरूरत के मुताबिक निरंतर जारी रहेगा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.