अब्दुल जब्बार
अयोध्या30अक्टूबर24*11हज़ार वोल्टेज की लाइन की चपेट में आकर पिकप चालक की मौत
भेलसर(अयोध्या)बाबा बाजार थाना क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज मीरमऊ गांव के निकट पिकअप पर मुर्गी दाना लेकर आया युवक दाना उतारते समय ग्यारह हजार वोल्टेन की विद्युत लाइन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया जिसे स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज के लिए सीएचसी रूदौली लेकर गए जिसे देखते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना बाबा बाजार क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज मीरमऊ के निकट अमेठी जनपद के कोइलारा गांव निवासी शुभम तिवारी पुत्र राजकुमार पिकप से मुर्गी का दाना लेकर आया था। दाना उतारते समय 11 हज़ार वोल्ट की विद्युत लाइन की चपेट में आने से करंट लग गया जिसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए सीएचसी रुदौली लेकर गए जहां देखते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने सीएससी रुदौली पहुंचकर परिजनों ढांढस बंधाया और हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया विधायक ने शीघ्र पीएम के लिए सीएमओ अयोध्या से बात की।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*