May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या30अक्टूबर23*11 हज़ार वोल्टेज की लाइन रोके जाने की शिकायत मुख्यमंत्री से

अयोध्या30अक्टूबर23*11 हज़ार वोल्टेज की लाइन रोके जाने की शिकायत मुख्यमंत्री से

अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक

अयोध्या30अक्टूबर23*11 हज़ार वोल्टेज की लाइन रोके जाने की शिकायत मुख्यमंत्री से

भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र के एक गांव में 11 हज़ार वोल्टेज की लाइन रोके जाने की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की है।
रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम परसौली निवासी भगौती प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को आनलाइन शिकायत कर कहा है कि हमारे गांव परसौली में लगभग बीस वर्षों से विद्दुत सप्लाई सुचारु रुप से चल रही है।अभी हाल ही में इसी वर्ष ग्राम परसौली को नगर पालिका रूदौली में शामिल किया गया है।25 अक्टूबर 23 को विद्युत विभाग द्दारा गांव के अंदर आबादी के बीच से गांव में लोहे के विद्युत पोल गड़वाये जा रहे थे।जब हम सब ग्रामीणों ने पूछा कि यह खंभा किस लिए गाड़ा जा रहा है तब विद्दुत विभाग के कर्मचारियों द्दारा बताया गया कि तार व खम्भा काफी पुराना हो गया है अब इसे बदला जाएगा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विद्दुत विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को धोखे में रखकर गांव की घनी आबादी के अंदर से ही 11 हज़ार वोल्टेज की लाइन खींचकर इस गांव से दूसरे गांव को ले जाने के लिए खिंचवा रहे हैं।जिससे हम सभी ग्रामीणों के घरों से निकले छज्जा बाउंड्री व सहन के ऊपर से 11 हज़ार वोल्टेज की लाइन खींच दी गई है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अंदर से 11 हज़ार वोल्टेज की लाइन खींचने से उसके तार व खम्भा से हमेशा बच्चों सहित ग्रामीणों को जान माल का खतरा बना रहेगा।ग्रामीणों ने बताया कि परसौली गांव का मुख्य मार्ग मात्र 2 मीटर चौड़ा है उसी मार्ग पर दूबारा विद्दुत पोल गड़वाए जाने से रास्ता भी काफी सकरा हो गया है जिससे ग्रामीणों को बाइक व साइकिल से आने जाने दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।ग्राम परसौली निवासी राम बालक,भगौती प्रसाद,शाकिब,रामराज,शबीअहमद व औतार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री महोदय को ऑनलाइन शिकायत कर परसौली गांव के बीच की आबादी के से 11 हज़ार वोल्टेज के तार ले जाने से रोकने की माँग की है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.