August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या30अक्टूबर23*दुर्गा माता मंदिर के भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

अयोध्या30अक्टूबर23*दुर्गा माता मंदिर के भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक

अयोध्या30अक्टूबर23*दुर्गा माता मंदिर के भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

देर रात्रि तक चलता रहा भंडारा

भेलसर(अयोध्या)विकास खंड मवई अंतर्गत पूरे लोध पटरंगा मंडी स्थित दुर्गा माता के मंदिर में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र बाद द्वादश को कलश विसर्जन किया गया।तत्पश्चात बाल कमेटी द्वारा मंदिर परिसर में कन्या भोज के उपरांत भंडारे का शुभारंभ कराया।दोपहर से शुरू इस भंडारे का प्रसाद लेने के लिए क्षेत्र के श्रद्धालु उमड़ पड़े।मंदिर में देर रात्रि तक भंडारा चलता रहा।
बाल कमेटी द्वारा आयोजित इस भंडारे को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लोध पुरवा गांव की सभी महिलाएं बच्चे युवा पूरी आस्था के साथ जुटे रहे।गांव की महिलाएं व बेटियां जहां भारी संख्या में पूड़ियां बेल रही थी वही पटरंगा मंडी के राका कैटर्स अपनी 40 सदस्यीय टीम के साथ भंडारे का निःशुल्क भोजन बनाने के लिए देर रात्रि तक जुटे रहे।भंडारे की अगुवाई करने वाले पप्पू गुप्त,आशुतोष,राम कुमार,बब्लू,रिंकू,अजय,प्रमोद,मुकेश,रामनाथ,सोनू,राधेश्याम,पिंकू,राजेश,निखिल,बंका आदि लोगों ने बताया की भंडारे में बेलहरी,जखौली,जुलाहे पुरवा,रानी बाजार,गायत्रीनगर,मखदूमपुर,पूरे मुरली,नंदू पुरवा सहित 29 गांवो के श्रद्धलुओं को आमंत्रित किया गया।बताया भंडारे को सम्पन्न कराने में पटरंगा मंडी के व्यवसाइयों के अलावा मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी का विशेष सहयोग रहा।भंडारे में क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव,अशोक कसौंधन,रघुनंदन चौरसिया,शांति देवी ग्राम प्रधान,सत्यनाम रावत,प्रमोद कुमार,आनंद कुमार,अरविंद यादव,अनूप मिश्र,अर्पित,अवधेश गुप्त,गणेश,मनीष,रविशंकर,राजू गुप्त,सुनील,सोनी,गुड्डू,बंका,राकेश गुप्त,बृजेश,पिंटू वर्मा आदि लोगों ने देर रात्रि तक उपस्थित रहकर भंडारे में सहयोग किया।

Taza Khabar