अयोध्या3जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
[04/07, 12:15 am] Basudev Yadaw Ayodhya: *हनुमानगढ़ी पर छज्जा गिरने से मजदूर घायल*
अयोध्या।
हनुमानगढ़ी के निकास द्वार पर चल रहा है निर्माण कार्य, निर्माण कार्य के दौरान गिरा छज्जा, छज्जा गिरने से मजदूर के पैर में आयी मामूली चोट, पहुंचाया गया अस्पताल,
[04/07, 12:15 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
युवती की हत्या का खुलासा,कैंट पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या, प्रेम प्रसंग को लेकर युवती की हुई हत्या, प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी युवती, युवती से छुटकारा पाने के लिए प्रेमी अमित श्रीवास्तव उर्फ रिशु ने गले पर चाकू से वार कर प्रेमिका की किया हत्या, 27 जून की रात में हुई थी हत्या, थाना कैंट के कोटसराय गांव का मामला, थाना क्षेत्र के ही रायपुर गांव का रहने वाला है आरोपी अमित श्रीवास्तव।
[04/07, 12:15 am] Basudev Yadaw Ayodhya: *सरयू के कच्चे घाट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई 18 महीने की मिष्टी बिटिया का मामला।*
अयोध्या।
29 जून की सुबह सरयू के कच्चे घाट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई 18 महीने की मिष्टी बिटिया का मामला। मिष्ठी की खोज में सीएम सिटी गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र से आज 60 से 70 लोग पहुंचे अयोध्या धाम। हाथों में पोस्टर–बैनर और मुंह पर सफेद पट्टी बांध कर रामपथ पर निकाला मार्च।अयोध्या के महापौर से मिष्ठी को ढूंढने के लिए लगाई गुहार। महापौर के आश्वासन और अयोध्या पुलिस के साथ सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद सभी हुए वापस। 29 जून को सरयू के कच्चे घाट पर स्नान के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए है मिष्ठी। 6 दिन से अयोध्या पुलिस जल और थल पर मिष्ठी की कर रही है तलाश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में गुहार लगाने की परिवार कर रहा है तैयारी। पीड़ित परिवार का दावा अयोध्या से गायब हुए अन्य बच्चों के परिवार के लोग भी है इनके संपर्क और साथ में।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*