ब्रेकिंग
अयोध्या29फरवरी24*समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे सपरिवार पहुंचे
अयोध्या ,रामलला का लिया आशीर्वाद, अयोध्या पहुंचे मनोज पांडे का बयान, यह अकल्पनीय है मेरे लिए सौभाग्य का है विषय, भगवान राम लला का दर्शन का मिला अवसर, भारत में रहने वाले भारत के बाहर रहने वाले हर सनातनीय हिंदू का इससे सौभाग्यशाली कोई इच्छा नहीं हो सकता ,मेरा मानना है कि देश भगवान प्रभु राम से है राम सभी की आत्मा है ,सपरिवार भगवान राम का करेंगे दर्शन पहले भी अनेक बार प्राप्त हुआ है दर्शन का अवसर, मैं ही वह व्यक्ति था जिसने दलीय मांग की थी कि प्रदेश के सभी विधायकों को कराया जाए रामलाल का दर्शन,दुर्भाग्य था की मन मसोस कर के हमको पड़ा रुकना,हमारे दल के नेता का था यह निर्देश की अयोध्या दर्शन करने नहीं जाएगा कोई भी विधायक, मनोज पांडे ने किया दावा अधिकांश विधायक करना चाहते थे रामलला का दर्शन,भगवान राम लला के दर्शन के लिए रोका जाए इसे दुर्भाग्यपूर्ण नहीं हो सकता कुछ भी, योगी आदित्यनाथ जी से मेरी हुई है सामान्य मुलाकात, मैं ऊंचाहार के विकास के लिए वहां की गलियों को सजाने के लिए सरकार के मुख्यमंत्री से पड़ेगा मिलना, मैं समाजवादी पार्टी का सिटिंग एमएलए हूं– मनोज पांडे विधायक
More Stories
कानपुर नगर17अक्टूबर25*पंच पर्व से पहले पनकी पुलिस ने मुख्य बाजार में पैदल गस्त,कर व्यापारियों से की वार्ता*
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..