ब्रेकिंग
अयोध्या29फरवरी24*समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे सपरिवार पहुंचे
अयोध्या ,रामलला का लिया आशीर्वाद, अयोध्या पहुंचे मनोज पांडे का बयान, यह अकल्पनीय है मेरे लिए सौभाग्य का है विषय, भगवान राम लला का दर्शन का मिला अवसर, भारत में रहने वाले भारत के बाहर रहने वाले हर सनातनीय हिंदू का इससे सौभाग्यशाली कोई इच्छा नहीं हो सकता ,मेरा मानना है कि देश भगवान प्रभु राम से है राम सभी की आत्मा है ,सपरिवार भगवान राम का करेंगे दर्शन पहले भी अनेक बार प्राप्त हुआ है दर्शन का अवसर, मैं ही वह व्यक्ति था जिसने दलीय मांग की थी कि प्रदेश के सभी विधायकों को कराया जाए रामलाल का दर्शन,दुर्भाग्य था की मन मसोस कर के हमको पड़ा रुकना,हमारे दल के नेता का था यह निर्देश की अयोध्या दर्शन करने नहीं जाएगा कोई भी विधायक, मनोज पांडे ने किया दावा अधिकांश विधायक करना चाहते थे रामलला का दर्शन,भगवान राम लला के दर्शन के लिए रोका जाए इसे दुर्भाग्यपूर्ण नहीं हो सकता कुछ भी, योगी आदित्यनाथ जी से मेरी हुई है सामान्य मुलाकात, मैं ऊंचाहार के विकास के लिए वहां की गलियों को सजाने के लिए सरकार के मुख्यमंत्री से पड़ेगा मिलना, मैं समाजवादी पार्टी का सिटिंग एमएलए हूं– मनोज पांडे विधायक

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*