May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी29फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी29फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[29/02, 2:00 pm] +91 6306 233 154: युवक ने किशोरी से किया छेड़छाड़

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी इलाके

चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के घर में घुसकर बुधवार के दिन समय लगभग 4 बजे संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मेला बाग निवासी अमरेश कुमार दिवाकर पुत्र कालेंद्र कुमार किशोरी के घर में घुसकर किशोरी को अपने जंघों पर बैठा कर किशोरी से अश्लील हरकतें करने लगा और किशोरी के होठों पर किस्स करने लगा किशोरी ने चिल्लाई तो किशोरी की मां दौड़कर आई और पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई वही किशोरी की मां ने चरवा पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
[29/02, 2:15 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत, हादसे पर सीएम मोहन यादव ने जताया दुख।*

मध्यप्रदेश।
डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा शाहपुरा थाना व बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंर्तगत बड़झर के घाट में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन के पलटने से हुआ, जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के शिकार लोग एक गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।
[29/02, 2:15 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *लखनऊ*

– दूल्हे ने जल्दी मंत्र न पढ़ने पर पुरोहित को पीटा, निगोहां कोतवाली में तैनात है आरोपी सिपाही दूल्हा, पुरोहित की तहरीर पर दूल्हे सोनू जाटव पर मुकदमा, बिना फेरे लिए दुल्हन को विदा करा ले गया सिपाही , रामपुर गढ़ी क्लासिक रेस्टोरेंट में पुरोहित की पिटाई, बीच बचाव करने आए पुरोहित के भाई को भी पीटा, लड़की पक्ष ने भी पुरोहित के नशे में होने की बात की.
[29/02, 2:15 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *लखनऊ*

*राजधानी से पांच जिलों के लिए उड़ानें*

2 मार्च से लखनऊ से शूरू होंगी सभी उड़ानें

चित्रकूट, अलीगढ़, मुरादाबाद,श्रावस्ती व आजमगढ़ को जाएंगी

एयरलाइंस ने बुधवार को शिड्यूल किया जारी.
[29/02, 2:15 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी सर्विलांस सेल, एसटीएफ यूनिट गोरखपुर और इटावा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अभ्यर्थियों की मार्कशीट, एडमिट कार्ड, ब्लैंक चेक, मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद हुआ है।
[29/02, 2:16 pm] +91 87075 65377: *दिल्ली*

स्टे आदेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

6 माह में स्वतः ही समाप्त नहीं होगा स्टे आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने अपना 2018 का फैसला पलटा

अभी तक 6 माह में स्टे आदेश स्वतः समाप्त होते थे

SC ने अपने एशियन रिसर्फेसिंग आदेश को पलटा
[29/02, 2:45 pm] +91 6306 233 154: मुकदमा दर्ज होने से बौखलाया बलराम ने महिला को मारने पहुंच धाता

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

सैनी थाना क्षेत्र के भरेठा बाग गांव निवासी बलराम और कल्लू दो भाई एक महिला के घर में 4 महीने पहले रात लगभग 1:00 बजे छत के ऊपर चढ़कर जान से मारने के लिए गए खुट खाट की आवाज सुनकर महिला जाग गई और महिला चिल्लाने लगी शोर गुल सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और देखा तो कल्लू और बलराम थे महिला ने कल्लू और बलराम के विरुद्ध सैनी थाना में लिखित तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की महिला 4 महीने तक थाने का चक्कर काटती रही हार थक्कर महिला प्रयागराज पुलिस महानिदेशक के पास गई पुलिस निदेशक के आदेश पर हरकत में आई सैनी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया मुकदमा दर्ज होने से कल्लू और बलराम बौखला गए बुधवार के दिन महिला के साथ दोनों आरोपियों के भाई घनश्याम 15 वर्षों तक अवैध संबंध बनाया और नाबालिक लड़की के पिता से साठगांठ कर नाबालिक किशोरी को भगाकर मंदिर में शादी कर लिया जबकि किशोरी अभी नाबालिक है हाई स्कूल मार्कशीट के अनुसार किशोरी के जन्मतिथि 8 /3 /2007 है जबकि किशोरी ने स्वयं चलकर युवक के पास मुंबई पहुंची थी लेकिन फिर भी किशोरी के पिता घनश्याम के कहने पर युवक को जेल भिजवा दिया और किशोरी को मंदिर में ले जाकर शादी रचाकर धाता में रह रहा था सुराग लगने पर युवक और पीड़ित महिला ने धाता पहुंचे और पुलिस को सूचना दी तब तक घनश्याम और नाबालिक लड़की कमरे से गायब हो गए थाना अध्यक्ष धाता मकान मालिक को आदेश दिया कि उनके रूम में आप अपना ताला लगा दो थाना अध्यक्ष के आदेश पर मकान मालिक ने घनश्याम के रूम पर ताला लगा दिया सूचना कहीं से बलराम पाया तो मुकदमा से बौखलाया महिला को जान से मारने के लिए धाता पहुंचा धाता पहुंचकर बलराम महिला के साथ अभद्रता करने लगा और युवक को हेलमेट से मारपीट करने लगा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने आरोपित बलराम को पड़कर थाने में बैठा लिया और आरोपी घनश्याम की तलाश करने में जुट गई है।
[29/02, 2:50 pm] +91 99560 44608: *IAS अभिषेक का इस्तीफ़ा मंजूर !!*

उत्तर प्रदेश ब्यूरोक्रेसी के 2011 बैच के IAS अफसर अभिषेक सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद UP सरकार ने भी उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है IAS अभिषेक सिंह ने अक्टूबर 2023 में अपना इस्तीफा नियुक्ति और कार्मिक विभाग को दिया था आईएएस अफसर के नौकरी छोड़कर राजनीति में जाने की अटकल एक काफी पहले से लगाई जा रही थी, अभिषेक कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और लंबी गैर हाजिरी के बाद फरवरी 2023 में उनका निलंबित किया गया था इस अभिषेक सिंह की पत्नी आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल जो मौजूदा वक्त में बांदा की #कलेक्टर है, नौकरशाही के गलियारों में अभिषेक सिंह के जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं काफी तेज है अभिषेक वर्ष 2015 में प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए थे 5 साल बाद उत्तर प्रदेश वापसी करने के उपरांत उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रेक्षक बनाकर भेजा गया था वहां पर कार के आगे सेलिब्रिटी के अंदाज में फोटो खींच कर वायरल करने पर उन्हें निर्वाचन आयोग ने 18 नवंबर 2022 को प्रेक्षक ड्यूटी से हटा दिया था वहीं दूसरी तरफ सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था उसके बाद उन्होंने VRS लेने का फैसला लिया था !!
[29/02, 2:52 pm] +91 99560 44608: *IAS अभिषेक का इस्तीफ़ा मंजूर !!*

उत्तर प्रदेश ब्यूरोक्रेसी के 2011 बैच के IAS अफसर अभिषेक सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद UP सरकार ने भी उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है IAS अभिषेक सिंह ने अक्टूबर 2023 में अपना इस्तीफा नियुक्ति और कार्मिक विभाग को दिया था आईएएस अफसर के नौकरी छोड़कर राजनीति में जाने की अटकल एक काफी पहले से लगाई जा रही थी, अभिषेक कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और लंबी गैर हाजिरी के बाद फरवरी 2023 में उनका निलंबित किया गया था इस अभिषेक सिंह की पत्नी आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल जो मौजूदा वक्त में बांदा की #कलेक्टर है, नौकरशाही के गलियारों में अभिषेक सिंह के जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं काफी तेज है अभिषेक वर्ष 2015 में प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए थे 5 साल बाद उत्तर प्रदेश वापसी करने के उपरांत उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रेक्षक बनाकर भेजा गया था वहां पर कार के आगे सेलिब्रिटी के अंदाज में फोटो खींच कर वायरल करने पर उन्हें निर्वाचन आयोग ने 18 नवंबर 2022 को प्रेक्षक ड्यूटी से हटा दिया था वहीं दूसरी तरफ सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था उसके बाद उन्होंने VRS लेने का फैसला लिया था !!
[29/02, 5:24 pm] +91 99191 96696: *#Delhi: 2 से ज्यादा बच्चे होने पर राजस्थान पुलिस में नौकरी नहीं,*

सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा राजस्थान हाईकोर्ट का निर्णय, याचिका की खारिज,

एक्स सर्विसमैन रामजीलाल जाट ने 2017 में रिटायरमेंट के बाद पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए किया था आवेदन,

2 से ज्यादा बच्चे होने पर आवेदन निरस्त होने को राजस्थान हाईकोर्ट में दी थी चुनौती,

हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी याचिका,

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के निर्णय को माना सही, याचिका की खारिज
[29/02, 5:24 pm] +91 99191 96696: *BREAKING NEWS*

*ब्रेकिंग : अजमेर की टाडा कोर्ट ने आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को 31 साल बाद बरी किया। 1993 में टुंडा पर मुंबई, लखनऊ, कानपुर, हैदराबाद और सूरत की ट्रेनों में सिलसिलेवार बम धमाके का आरोप था। इरफान और हमीमुद्दीन दोषी करार दिए।*
*हरे कपड़ों में टुंडा है.*

*अब्दुल करीम टुंडा बरी सभी आरोपों से टुंडा को किया गया बरी 30 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फ़ैसला अन्य आरोपियों के मामले में सुनवाई जारी*
*आतंकी टुंडा को व्हील चेयर पर लाया गया कोर्ट*
*जज महावीर कुमार गुप्ता ने लिखा आदेश, वकील शफकत सुलतानी ने की थी पैरवी*
[29/02, 5:24 pm] +91 99191 96696: *विधायक पूजा पाल क्यों चली गई के सवाल के जवाब में अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक पूजा पाल को यहां की पूजा अच्छी नहीं लगी वहां की पूजा अच्छी लगी होगी इसलिए चली गई है*
[29/02, 5:29 pm] +91 99560 44608: *प्रयागराज*

*फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा को हाईकोर्ट से झटका, गैर जमानती वारंट रद्द करने की याचिका खारिज*

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जया प्रदा की याचिका खारिज की
चुनाव आचार संहिता उल्लंघन, भड़काऊ भाषण मामला
ट्रायल कोर्ट ने जया के खिलाफ जारी किया है NBW
ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ HC पहुंचीं थीं जया प्रदा.
[29/02, 5:29 pm] +91 99560 44608: ब्रेकिंग दिल्ली -:

*बडी खबर- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला..*
*6 माह में स्वतः ही समाप्त नहीं स्टे आदेश*
*SC ने अपना 2018 का फैसला पलटा*

एक महत्वपूर्ण फैसले में, सुप्रीम कोर्ट ने अपने 2018 एशियन रिसरफेसिंग फैसले को पलट दिया, जिसमें कहा गया था कि उच्च न्यायालयों द्वारा सिविल और आपराधिक मामलों में सुनवाई पर रोक लगाने वाले अंतरिम आदेश आदेश की तारीख से छह महीने के बाद स्वचालित रूप से समाप्त हो जाएंगे, जब तक कि उच्च न्यायालयों द्वारा स्पष्ट रूप से बढ़ाया न गया हो
[29/02, 5:29 pm] +91 99560 44608: *प्रयागराज*

*इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह मामले में सुनवाई*

सिविल वाद की पोषणीयता मामले में हुई सुनवाई

रूल 7, 11 के तहत दी गई एप्लिकेशन के बिंदु पर सुनवाई

शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी के वकीलों ने कोर्ट में रखा पक्ष

13 मार्च को अब मामले में होगी अगली सुनवाई

जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच सुनवाई कर रही.
[29/02, 5:29 pm] +91 99560 44608: *फिरोजाबाद*

*पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़। 6 बने व अधबने तमंचे किए बरामद। हथियार बनाने के उपकरण भी मिले। एक आरोपी को मौके से किया गिरफ्तार। थाना रसुलपुर पुलिस को मिली कामयाबी*।
[29/02, 5:29 pm] +91 99560 44608: सूजडू क़े चर्चित चाँद हत्याकांड मे आया फैसला

 

मुजफ्फरनगर अदालत ने हत्या के मामले में 2 आरोपियों को बरी किया ।

 

जिसके चलते न्यायाधीश ए डी जे 09 कनिष्क कुमार ने दोनों आरोपियों को बरी कर दिया।

मामला जनपद के थाना कोतवाली इलाके का है।

वर्ष 2021 में किदवई नगर निवासी नूरहसन ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके पुत्र चाँद गुमशुदा हो गया था..

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को जाँच मे नाम आने पर गिरफ्तार कर लिया था जो अब तक जेल मे थे उच्च न्यायलय से जमानत खारिज हो गयी थी ..

मृतक चाँद क़ो गवाह गुलज़ार और शेरअली नें मुल्ज़िमान वाजिद खन्ना और मुल्ला आसिफ के साथ जंगल मे जाते देखना बताया था

पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर चाँद की बॉडी सूजडू क़े जंगल से बरामद हुई दिखाई थी।

इस मामले में कुछ साक्ष्य ऐसे थे जो इस घटना की साबित नहीं कर पा रहे थे।

इस मामले की सुनवाई अपर जिला जज 09 कनिष् कुमार के समक्ष हुई।

जहां आरोपी पक्ष के अधिवक्ता वकार अहमद ने न्यायालय को बताया कि इस घटना को लेकर विरोधाभास है।

अभियोजन पक्ष इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध सबूत नहीं जुटा पाया।

एफ आई आर दर्ज कराने में भी काफी कमियाँ बताई गयी है..

वरिष्ठ अधिवक्ता वकार अहमद की जबरदस्त पैरवी के चलते अभियोजन पक्ष के प्रयास विफल हुए।

इसी के साथ अदालत ने आसिफ मुल्लाह और वाजिद खन्ना को हत्या की धारा 302 364 201आदि धाराओं में बरी कर दिया।

”इस मामले में 02 लोगों को प्रकाश मे आने पर नामजद किया गया था ।..

जिसमे आरोपियों पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया था।

इस मामले में पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी।

लेकिन न्यायालय में यह मुकदमा साबित नहीं हो पाया।

जिससे चलते अदालत ने दोनों आरोपियों को बरी कर दिया है।””

वकार अहमद

आरोपी पक्ष के अधिवक्ता
[29/02, 5:29 pm] +91 99560 44608: *हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए राहत की ख़बर। कांग्रेस ने तय किया है कि सुक्खू कुर्सी पर बने रहेंगे*।

About The Author

Taza Khabar