August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

 अयोध्या29जून25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे....

 अयोध्या29जून25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….

 अयोध्या29जून25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*पुराय गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव से ग्रामीणों में आक्रोश*

भेलसर(अयोध्या)रुदौली विकासखंड के पुराय गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। दो माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने इस मार्ग से गुजरते समय समस्या देखी थी। उन्होंने रुदौली बीडीओ अमित त्रिपाठी को तत्काल समाधान का निर्देश दिया था।समस्या से सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वालों को हो रही है।
ग्रामीण समाजसेवी अनूप कुमार यादव, राम सूरत रावत,विजय प्रकाश तिवारी,राजेश तिवारी,मदन मोहन तिवारी ने बताया कि मोटरसाइकिल से लोग किसी तरह निकल जाते हैं। किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने के लिए जलभराव वाले रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। स्कूल जाने वाले नौनिहालो को भी इसी मार्ग से गुजरना पड़ता है, कई बार बच्चे गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।विकास खण्ड अधिकारी रुदौली अमित त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें समस्या की जानकारी मिल गई है वह जल्द ही इसका समाधान कराएंगे।
[6/29, 8:32 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*48 घंटे में लूट की घटना का हुआ खुलासा*

*दो आरोपी गिरफ्तार*

*सोने का लॉकेट और हथियार बरामद*

भेलसर(अयोध्या)मवई पुलिस ने नरौली नहर के पास दम्पति के साथ हुई लूट की घटना का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेज दिया है। उक्त घटना 25 जून की शाम करीब 6 बजकर 50 मिनट पर घटी थी। मोटरसाइकिल से एक दंपति नरौली और नेवाजपुर के बीच जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक सवारों ने उन्हें रोका। आरोपियों ने महिला के गले से सोने का लॉकेट छीन लिया। लूट के दौरान आरोपियों ने हथौड़े से हमला किया और चाकू दिखाकर दंपति को धमकाया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देशन में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार पटेल की टीम ने 28 जून को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान द्वारिका रावत 47 और उमेश कुमार लोधी 35 वर्ष के रूप में हुई है। द्वारिका रजनपुर गांव का रहने वाला है।जबकि उमेश कछिया गांव का निवासी है।पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया सोने का लॉकेट, एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक लावा कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा और चाकू भी बरामद बरामद किया है यह लूट का मामला थाना मवई में दर्ज किया गया है।लूट की घटना के आरोपियों गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मवई सुरेश कुमार पटेल,,उपनिरीक्षक मो० इदरीश खान,उपनिरीक्षक शिवसिंह, उपनिरीक्षक आयुष यादव,हे,काज़ मो० फारुक, हे,का, संतोष कुमार सरोज,कां,अनूप चौधरी,कां विजय शंकर यादव व कां,संतोष कुमार शामिल रहे।
[6/29, 8:33 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*किसान ने ट्रैक्टर डीलर पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप*

*केस दर्ज*

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। वाजिदपुर निवासी राजकुमार ने पटरंगा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
राजकुमार ने बताया कि उन्होंने 2018-19 में पूरे गड़रिया निवासी अवनीश तिवारी से एक नया ट्रैक्टर खरीदा था। दो साल पहले ट्रैक्टर की सभी किस्तें जमा कर दी गईं। इसके बाद भी डीलर ने आरसी नहीं दी।शिकायतकर्ता का आरोप है कि डीलर ने अतिरिक्त 20,000 रुपये लेने के बाद भी आरसी नहीं दी। बीमा के लिए 13,825 रुपये और नोटरी के लिए 200 रुपये अलग से लिए गए। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पटरंगा मंडी के पास जब राजकुमार ने आरसी मांगी तो डीलर ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित ने पुलिस से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पटरंगा थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है।
[6/29, 8:33 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*मूलभूत सुविधाओं से वंचित है बांसगांव के लोग*

*कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विकास की मुख्य धारा में शामिल करने की उठाई मांग*

*तीन माह में यदि विकास कार्य नहीं हुए तो ग्रामीणों के साथ होगा आमरण अनशन*

भेलसर(अयोध्या)विकास खंड रुदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांसगांव के नागरिक आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।एक तरफ सरकार गांवों के नागरिकों को सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस करने का दावा कर रही है वहीं रुदौली के बांसगांव में आज भी विकास की किरणे नहीं पहुंची। लगभग दो सौ की आबादी वाले लोहटी के मजरे बासगांव में अधिकांश पिछड़े व दलित वर्ग के लोग रहते हैं।ग्राम वासी सुभाष,कुंज बिहारी,घनश्याम गौतम,सोहन निषाद आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में न तो आने जाने के लिए रास्ता है 15 वर्ष यह खड़ंजा लगा था जो जगह जगह उखड़ गया है।ग्रामीणों ने बताया कि बिजली न होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।गांव के आसपास जंगल होने के कारण रात में जंगली जानवर भी आ जाते हैं।किसी तरह मोमबत्ती जलाकर काम चलाया जाता है।अपने अपने मोबाइल चार्ज करने के लिए गांव वालों को एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।जानकी देवी व सुदामा देवी ने बताया कि गांव में एक भी शौचालय नहीं बने हैं गांव के लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं।महिलाओं का कहना था कि न तो कोई सरकारी विद्यालय है न ही स्वास्थ्य उप केंद्र बना है न ही आंगनवाड़ी केंद्र है।ग्रामीणों ने बताया कि जब चुनाव का मौसम आता है तो सब लोग बरसाती मेढक की तरह आ जाते हैं उसके बाद कोई भी जनप्रतिनिधि पलट कर देखता भी नहीं है।कांग्रेस नेता व आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य दयानन्द शुक्ला ने शनिवार को बांसगांव पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात की।गांव वालों ने कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला से गांव में बुनियादी सुविधाओं के अभाव के बारे में बताया।कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बांसगांव के ग्रामीणों को पानी बिजली,सड़क तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं को अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की।कांग्रेस नेता ने ग्रामीणों को बताया कि भाजपा सरकार ढिंढोरा पीटती है कि गांवों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर दिया गया है।लेकिन मौके पर जाकर देखने से भाजपा सरकार की कलई खुल गई है।दयानन्द शुक्ला ने कहा कि भाजपा सिर्फ धार्मिक उन्माद पैदा करके सत्ता हासिल करना चाहती है।उन्होंने कहा कि यदि तीन माह के अंदर बांसगांव के ग्रामीणों को सड़क,बिजली,शौचालय जैसी सुविधाएं नहीं उपलब्ध कराई गई तो ग्रामीणों के साथ आमरण अनशन शुरू किया जायेगा।इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव मुजतबा खां,नगर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक रुदौलवी,अनमोल शुक्ला,गौरव शुक्ला,युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अबू बकर खां,चंद्रकुमार कौशल,नदीम खां,शिवकुमार मौर्या आदि उपस्थित थे।
[6/29, 8:34 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*कृषि व्यापारियों पर किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ कृषि व्यापारियों का फूटा गुस्सा*

*रुदौली व मवई के सभी बीज-खाद विक्रेताओं ने दुकानें बंद कर दिया धरना*

*बाराबंकी चलो’ आंदोलन में शामिल हुए व्यापारी*

भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र में कृषि व्यापारियों पर हो रहे कथित उत्पीड़न के विरोध में शनिवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। बीज और खाद भंडार संचालकों ने एकजुट होकर अपनी दुकानें बंद कर धरना प्रदर्शन किया।कृषि व्यापारी पर उत्पीड़न बंद करो” के नारे गूंजते रहे और पूरा बाजार विरोध की आवाज़ से भर उठा।उत्पीड़न के विरोध में छोटे-छोटे दुकानदारों से लेकर नामी बड़े व्यापारी तक शामिल हुए। आजाद कुमार वर्मा (वर्मा एग्री जंक्शन)के साथ साथ अभी छोटे बड़े व्यापारियों सहित क्षेत्र के तमाम कृषि व्यापारियों ने ‘बाराबंकी चलो आंदोलन का हिस्सा बनकर प्रशासन को चेतावनी दी और कहा कि अगर कृषि व्यापारियों पर किया जा रहा उत्पीड़न नहीं रुका तो आंदोलन इससे उग्र होगा।व्यापारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है और खेती-किसानी से जुड़े इस जरूरी व्यवसाय को निशाना बनाया जा रहा है।अनावश्यक की जा रही छापेमारी और कार्यवाही पर रोक लगाई जाए और कृषि व्यापार से जुड़े नियमों को पारदर्शी बनाए जाने की मांग की।किसान संयुक्त मोर्चा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब उत्पीड़न नहीं सहेंगे अगर प्रशासन ने जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो यह आंदोलन जिले भर में फैलाया जाएगा। व्यापारी संगठनों ने स्पष्ट किया कि अब किए जा रहे उत्पीड़न पर चुप नहीं बैठेंगे।
[6/29, 8:34 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*मोहर्रम पर्व को लेकर बाराबंकी-अयोध्या सीमा पर पुलिस सतर्क*

*शांति पूर्वक पर्व मनाने के लिए अयोध्या जिले के खण्ड पिपरा गांव में पीस कमेटी बैठक सम्पन्न*

*अयोध्या और बाराबंकी जिलों के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ रहे मौजूद*

भेलसर(अयोध्या)मोहर्रम का पर्व शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अयोध्या और बाराबंकी जिले की सीमा पर स्थित संवेदनशील गांवों में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना पटरंगा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खण्ड पिपरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों से संवाद कर शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की।ग्राम पंचायत खण्ड पिपरा और साहपुर,नियामतपुर जैसे गांव दो जिलों की सीमा पर स्थित है जहां पर प्रशासनिक और थाना क्षेत्रीय व्यवस्थाएं अलग-अलग हैं। अयोध्या जिले में साहपुर गांव आता है लेकिन इस गांव का थाना बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना के अंतर्गत है। ऐसे क्षेत्रों में त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरतना बहुत ही आवश्यक होता है। बैठक की अध्यक्षता बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट सर्किल के क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्रा ने और अयोध्या जिले की ओर से रुदौली सर्किल के क्षेत्राधिकारी आशीष निगम बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे।
सीओ जटाशंकर मिश्रा ने कहा कि मोहर्रम के पर्व को लेकर सीमावर्ती गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है दोनों जिलों की पुलिस समन्वय के साथ कार्य कर रही है। किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें। सभी समुदायों को मिल-जुलकर त्योहार मनाना चाहिए यही सामाजिक एकता की असली पहचान है।पीस कमेटी को सम्बन्धित करते हुए सीओ रुदौली आशीष निगम ने कहा कि प्रशासन मोहर्रम के पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। सीओ रूदौली आशीष निगम उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रुदौली सर्किल के सभी संवेदनशील गांवों में लगातार निगरानी रखी जा रही है और पुलिस बल को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को सख्ती के साथ रोका जाए।उन्होंने पीस कमेटी में आए हुए लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शांति बनाए रखने में सभी की भूमिका बहुत अहम होती है। इसके अलावा बाराबंकी जिले के थाना टिकैतनगर के प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय,सुखीपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह और अयोध्या जिले के रूदौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सजंय मौर्य, प्रभारी निरीक्षक थाना पटरंगा शशिकांत यादव सहित भारी पुलिस बल के साथ दोनों जिलों के अधिकारी मौजूद रहे।इस अवसर पर ग्राम प्रधान खण्ड पिपरा राधेश्याम यादव व पूर्व प्रधान मोहम्मद असलम उर्फ पप्पू ,कोपेपुर प्रधान पुत्तन,ग्राम प्रधान परसऊ शिव कैलाश, नियामतपुर प्रधान अहिबरन यादव व कूढा सुखीपुर प्रधान शराफत अली एंव ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित काफी संख्या मे दोनो जिलों नागरिक मौजूद रहे।
[6/29, 8:45 AM] +91 94155 29848: बिग ब्रेकिंग

*सुनबा सीएचसी की मिली कमान डा० मदन बरनवाल को*

अयोध्या।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली के पूर्व अधीक्षक,वर्तमान में नोडल अधिकारी (झोला छाप) डॉ मदन बरनवाल को सीएमओ डॉ सुशील कुमार बनियान ने बनाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा का अधीक्षक।दूसरी बार सुनवा में अधीक्षक पद की मिली जिम्मेदारी।
[6/29, 8:48 AM] +91 94155 29848: भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य दिव्य रथयात्रा बहुत ही धूमधाम से निकाली गई

संवाददाता आदित्य कुमार वैश्य

रुदौली,अयोध्या।भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा बहुत ही धूमधाम से नयागंज अर्धनारिश्वर मंदिर से नगर के बंगलवा तालाब तिपाई कोठी कटरा नवाब बाजार टेढ़ीबाजार खतराना अकबर गंज देवकाली मंदिर पहुँची ,कटरा चौराहे पर श्री भगवान जगन्नाथ जी की भव्य आरती हुई आरती में शामिल रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव सचिन शास्त्री राजेश गुप्ता श्याम बाबु शेखर गुप्ता सतीश वैश्य हिमांशु प्रेम हरी आर्य अशोक कसौधन शामिल रहे वहीं भक्त श्री जगन्नाथ जी की जगह जगह आरती व पुष्प वर्षा की शोभायात्रा में माता बहनें छोटे छोटे-छोटे बच्चे हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे जगन्नाथ जी के कार्यक्रम में कार्यकर्ता नितिन आर्य सिद्धांत आर्य विवेक कुमार वैश्य मनीष आर्य श्याम बाबू कुशल अग्रवाल राहुल धवन राम जी कौशल प्रशांत आर्य प्रेम हरि आर्य अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही। सीओ आशीष निगम और कोतवाल संजय मौर्य स्वयं पूरी यात्रा में साथ चलकर सुरक्षा का जायज़ा लेते रहे। पुलिस बल द्वारा यात्रा मार्ग पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिससे शोभायात्रा शांतिपूर्ण एवं भव्य रूप से सम्पन्न हो सकी। पूरे नगर में शोभायात्रा का उत्साह देखते ही बनता था। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा की और जलपान व प्रसाद वितरण की व्यवस्था कर स्वागत किया।
[6/29, 8:49 AM] +91 94155 29848: *ब्रेकिंग।*

रुदौली में अली हॉस्पिटल के डॉक्टर मेराज अहमद खान की बड़ी उपलब्धि।

महिला की पित्त की थैली से निकाली हजारों पथरी।

जटिल ऑपरेशन को बनाया पूरी तरह सफल।

मरीज लंबे समय से झेल रही थी दर्द।

अली अस्पताल में हाईटेक तकनीक से की गई सर्जरी।

ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत बिल्कुल स्थिर।

परिजनों ने डॉक्टर मेराज और टीम को दिया धन्यवाद।

डॉक्टर बोले :- हर जटिल केस का इलाज संभव, घबराएं नहीं।
[6/29, 8:50 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अनियंत्रित होकर स्कर्पियो गाड़ी पलटी‌। प्रेमचन्द्र तिवारी पुत्र फूल चन्द्र तिवारी निवासी पंडोकिया पूरे चौरिहन तिवारी थाना खंडासा की मौत एक की हालत गंभीर। मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज, थाना रौनाही के चिर्रा जगनपुर पास अनियंत्रित होकर पलटी थी स्कर्पियो गाड़ी।
[6/29, 8:50 AM] +91 94155 29848: *ब्रेकिंग।*

रुदौली में अली हॉस्पिटल के डॉक्टर मेराज अहमद खान की बड़ी उपलब्धि।

महिला की पित्त की थैली से निकाली हजारों पथरी।

जटिल ऑपरेशन को बनाया पूरी तरह सफल।

मरीज लंबे समय से झेल रही थी दर्द।

अली अस्पताल में हाईटेक तकनीक से की गई सर्जरी।

ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत बिल्कुल स्थिर।

परिजनों ने डॉक्टर मेराज और टीम को दिया धन्यवाद।

डॉक्टर बोले :- हर जटिल केस का इलाज संभव, घबराएं नहीं।

Taza Khabar