अयोध्या29जून24*पारसनाथ यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता ने रामपथ मार्ग का सहादतगंज लेकर अयोध्या तक निरीक्षण किया
सांसद फैजाबाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद एवं सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता ने रामपथ मार्ग का सहादतगंज लेकर अयोध्या तक निरीक्षण किया सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा की पहली बरसात में ही रामपथ झेल नहीं पाई कई स्थानों पर सड़क धसने लग कई जगह पर तो गड्ढे हो गए इसी तरीके से अयोध्या का रेलवे स्टेशन जो कि प्रधानमंत्री जी ने लोकार्पण किया था उस रेलवे स्टेशन की बाउंड्री वॉल भी बरसात की भेट चढ़ गई अयोध्या फैजाबाद राम पथ ऊंचा होने के कारण काफी घरों में बरसात का पानी भर गया है अयोध्या में कई कालोनियां तथा बिरला मंदिर के सामने रेलवे स्टेशन रोड जल भराव देखने को मिला है सांसद अवधेश प्रसाद नहीं इस पूरे प्रकरण पर शासन प्रशासन से बात किया और शीघ्र समस्या का समाधान करने को कहा है तथा उन्होंने इस निर्माण कार्य में जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की श्री प्रसाद नै कहा कि नगर निगम अयोध्या में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है समय रहते हुए नगर निगम द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया गया तमाम कालोनियां और सड़के जलमग्न है सड़कों के धसने पर उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार इस समस्या का शीघ्र समाधान करें सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव कहां की राम पथ मार्ग अभी शीघ्र ही नया बना है लेकिन बरसात की पहली बारिश भी नहीं झेल पाई उन्होंने पूरे प्रकरण को शासन प्रशासन को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की और अयोध्या का रामपथ मुख्य सड़के कॉलोनीयों को बरसात की पानी से मुक्त करने की मांग की इस अवसर पर प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव महिला सभा जिला अध्यक्ष सरोज यादव शिक्षक नेता रामबख्श यादव वरिष्ठ नेता अनूप सिंह अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष सावेज जाफरी अध्यक्ष मोहम्मद राशिद कुलदीप यादव अमित प्रसाद अजीत प्रसाद जिला उपाध्यक्ष ललित यादव आदि लोग मौजूद है ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*