अयोध्या से वासुदेव की रिपोर्ट
अयोध्या29जून24*अयोध्या में बारिश ने दी दस्तक तो अयोध्या हुई पानी पानी
रामनगरी अयोध्या में बारिश ने दस्तक दे दी है, जिसके चलते अयोध्या की कई गलियां और मोहल्ले पानी पानी हो गए हैं। सबसे बुरी स्थिति अयोध्या के जलवान पूरा, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, राम पथ, राम जन्मभूमि पथ बिड़ला धर्म शाला निकट और हनुमान गढ़ी मंदिर के आसपास के इलाके भी है। इतना ही नहीं अयोध्या साकेत पेट्रोल पंप निकट पार्किंग में भी जल भर गया है। गंदे पानी के इकट्ठा होने और जल भराव के चलते तीर्थ यात्री और राहगीर वा स्थानीय लोग बहुत परेशान है। सबसे बुरी स्थिति अयोध्या के जलवानपुरा का है। जहां लोगों के घरों में पानी भर गया। सब सामान खराब हो गए। खाने का समान, बेड कुर्सी सब पानी में तैरते नजर आए। इतना ही नहीं राम जन्म भूमि परिसर में स्थित पीएसी कैंप में भी पानी भर गया और जवान परेशान नजर आए। पूरा सामान तैरता नजर आया। अभी यह प्री मानसून की दस्तक है। जब पूर्ण रूप से मानसून आ जाएगा तो अयोध्या में जल भराव की समस्या एक विकराल समस्या हो जाएगी। जल भराव के चलते रामपथ सड़क लगभग एक दर्जन जगहों पर धस और टूट गई है। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने उसको किसी तरह गड्ढा मुक्त किया है। लेकिन स्थिति बहुत ही खराब है ।अयोध्या में जल भराव की समस्या से निजात दिलाने हेतु नगर पालिका इंजन लगाकर पानी को बाहर निकल रही है। लेकिन वह भी पूर्ण रूप से सफल नहीं है। अयोध्या को जल भराव से मुक्ति कब मिलेगी एक बड़ा सवाल है ? Visual…

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*