July 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या29जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ खास खबरें

अयोध्या29जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ खास खबरें

अयोध्या29जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ खास खबरें

सपा की लोकप्रिय सांसद डिंपल यादव पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर पूर्व विधायक व समाजसेवी ने की कड़े शब्दों में निंदा

महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बयान – सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां

भेलसर(अयोध्या)समाजवादी पार्टी से मैनपुरी सांसद एवं लोकप्रिय नेत्री डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।रुदौली के पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां व समाजसेवी दानिश हुसैन ने इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे नारी सम्मान और सामाजिक मूल्यों के विरुद्ध बताया।
पूर्व विधायक रुश्दी मियां ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में मर्यादा बनाए रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। किसी महिला,विशेषकर एक प्रतिष्ठित सांसद के विरुद्ध इस तरह की भाषा निंदनीय है। यह महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बयान है,जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
समाजसेवी पूर्व प्रधान इदरीश खां ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डिंपल यादव जैसी सशक्त महिला नेत्री पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी दूषित मानसिकता का सबूत है। कहने के लिए आलिम कहलाते हैं लेकिन इस्लाम ने भी किसी पर गलत टिप्पणी करने की इजाजत नहीं दी है। पूर्व प्रधान ने कहा कि इस टिप्पणी से देश की हर महिलाओं के आत्मसम्मान पर प्रहार हुआ है। ऐसे बयान देने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हिमाकत न कर सके।
दोनों ही नेताओं ने प्रशासन से तत्काल मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जा सकता और समाज ऐसे लोगों के खिलाफ रहेगा। निंदा करने वालों में शाह मसूद हयात ग़ज़ाली, मो0 अतीक खान,सबाहुद्दीन, समाजसेवी दानिश हुसैन,ऐश मोहम्मद,जुनैद अहमद,सपा नेता हाफिज राशिदुल्लाह,आदि ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

दो अगस्त को होगा रूदौली बार का शपथ ग्रहण

भेलसर(अयोध्या)बार एसोसिएशन तहसील रुदौली के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह दो अगस्त को अपराहन दो बजे सम्पन्न होगा।
बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चौधरी अजीमुद्दीन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अवधेश प्रसाद विशिष्ट अतिथि विधायक राम चन्द्र यादव, बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष प्रशान्त सिंह अटल व सम्मानित अतिथि उपजिलाधिकारी रूदौली अशोक सैनी एवं अन्य गणमान्य नागरिको को आमंत्रित किया गया है।
[29/07, 5:42 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

मैच में छक्का लगाने वाले बैट्स मैंन की फील्डिंग कर रहे खिलाड़ियों ने की पिटाई

मुक़दमा दर्ज

भेलसर(अयोध्या) मैच में छक्का लगाने वाले बैट्स मैंन की फील्डिंग कर रहे खिलाड़ियों ने पिटाई कर दी।थाना पटरंगा में पांच खिलाड़ियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा के ग्राम सुल्तानपुर के सोमवार को क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान बैटिंग कर रहे थाना पटरंगा पटरंगा निवासी आकाश वर्मा
ने छक्का लगाया और छक्के की अपील की।फील्डिंग टीम के खिलाड़ियों ने छक्का होने से इनकार कर किया।आरोप है कि फील्डिंग टीम के खिलाड़यो ने बल्ले से आकाश की पिटाई कर दी।सर में आई चोट पर मौजूद लोगों ने सीएचसी मवई पहुंचाया।थाना प्रभारी पटरंगा शशिकांत यादव ने बताया कि फील्डिंग टीम के पांच लोगों बहादुर, रौनक, शिवराम उर्फ छोटु, अन्सू, कल्लू आदि निवासी सुल्तानपुर थाना पटरंगा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Taza Khabar