September 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या29अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या29अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या29अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[29/08, 1:26 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *मुंबई से अयोध्या के लिए आज से स्पेशल ट्रेन*

अयोध्या से मुंबई आना-जाना अब और आसान हो गया है। रेलवे की ओर से एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है, जो दो फेरे लगाएगी। ये ट्रेन 29 अगस्त को मुंबई से चलेगी और 31 अगस्त को अयोध्या कैंट स्टेशन पर आएगी। फिर 31 अगस्त को ही मुंबई के लिए अयोध्या कैंट स्टेशन से रवाना होगी।रेलवे अब गाड़ी संख्या 01019/01020 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई और टर्मिनस अयोध्या कैंट के बीच संचालन करने जा रहा है, जो दो फेरे लगाएगी। उत्तर रेलवे की डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई और अयोध्या कैंट छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 29 अगस्त 10.30 बजे रात प्रस्थान कर कल्याण रेलवे स्टेशन पर 11.42 बजे आएगी और 11.47 बजे स्टेशन से रवाना होगी। वहीं ये ट्रेन, दूसरे दिन ईगतपुरी, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जं., उरई के रास्ते अपने समय पर होते हुए तीसरे दिन कानपुर सेंट्रल से 02.10 पर आएगी और 02.20 बजे प्रस्थान करेंगी। ये ट्रेन लखनऊ स्टेशन पर 04.30 बजे पहुंचेगी और 04.40 बजे प्रस्थान करते हुए 31 अगस्त को अयोध्या कैंट 09.30 बजे सुबह पहुंचेगी।वहीं ये ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 01020 बनकर अयोध्या कैंट से रात 11.40 बजे चलकर – दूसरे दिन लखनऊ 02.45 पहुंचेगी और 02.55 – बजे प्रस्थान करते हुए अपने गंतव्य को जाएगी। रेलवे प्रशासन ने इस गाड़ी में 16 शयनयान श्रेणी के कोच सहित अन्य कोच लगे हैं।
[29/08, 1:26 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का हुआ ट्रायल*

मेडिकल कॉलेज में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए बने एलएमओ (लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट) प्लांट का ट्रायल हुआ है। बृहस्पतिवार से कर्मचारियों को प्रशिक्षित करके इसका उपयोग शुरू किया जाएगा।मेडिकल कॉलेज में एक-एक हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता के दो व 960 लीटर प्रति मिनट की क्षमता का एक और 45-45 लीटर प्रति मिनट की क्षमता के चार ऑक्सीजन प्लांट स्थापित थे। इन प्लांटों से अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत तो दूर हो गई, लेकिन इन प्लांटों से 92 से 96 फीसदी तक ऑक्सीजन शुद्धता प्रतिशत मिलता है। इसकी वजह से आईसीयू के गंभीर मरीजों के उपचार में दिक्कत होती थी और जंबो सिलिंडर से काम चलाना पड़ता है।इससे निजात के लिए 65.19 लाख से 20 किलोलीटर प्रति मिनट की क्षमता के एलएमओ प्लांट का निर्माण छह माह पहले हुआ था। लाइसेंस न मिलने से इसका संचालन अब तक नहीं हो सका था। लेकिन समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण करने के बाद बुधवार को इसका ट्रायल हुआ है। प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि इससे गंभीर मरीजों को 100% शुद्धता की ऑक्सीजन मिल सकेगी। साथ ही ऑक्सीजन सिलिंडर भरकर प्रतिमाह हजारों की बचत भी होगी।
[29/08, 1:26 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला कल*

अयोध्या। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। 18 से 45 वर्ष आयु के अभ्यर्थी जिनकी शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर व स्नातक तक है, प्रतिभाग कर सकते हैं। उनका सेवायोजन पोर्टल और ncs.gov.in पर पंजीकरण अनिवार्य है। इसके बाद रोजगार मेला आईडी 10503 पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। डीएम चंद्र विजय सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों और बायोडाटा के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं।
[29/08, 1:26 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी मोईद खान को नहीं मिली जमानत*

थाना पूराकलंदर क्षेत्र के भदरसा में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के बहुचर्चित मामले में जेल में निरुद्ध सपा नेता मोईद खान को जमानत देने से विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम निरुपमा विक्रम ने बुधवार को इंकार कर दिया।अभियोजन पक्ष के मुताबिक घटना पूरालंदर थाना क्षेत्र की है। भदरसा निवासी सपा नेता मोईद खान ने किशोरी से दुष्कर्म किया। इसका वीडियो उसके नौकर राजू खान ने बनाया और बाद में राजू ने भी उससे दुष्कर्म किया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन लोगों ने कई बार दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। पीड़िता के मां की तहरीर पर 29 जुलाई को राजू खान और मोईद खान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। मोईद खान के पुत्र जहीर अहमद की ओर से विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम निरुपमा विक्रम की अदालत में 12 अगस्त को जमानत अर्जी प्रस्तुत की गई थी। आरोपी ने जमानत प्रार्थना पत्र में स्वयं को निर्दोष बताते हुए जमानत की याचना की।जमानत अर्जी में उल्लेख किया कि उसे मुकदमे में राजनीतिक रंजिश में आरोपी बनाया गया है। पीड़िता या उसके घर का कोई भी व्यक्ति उसकी बेकरी में कार्य नहीं करता है। उसका निवास भी सार्वजनिक स्थल है। न्यायाधीश ने मोईद खान उर्फ मोईद अहमद के अपराध को गंभीर प्रकृति का पाते हुए और जमानत का कोई आधार न होने से जमानत अर्जी निरस्त कर दी।
[29/08, 1:26 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

अयोध्या

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुँचे अयोध्या। रामलला और हनुमानगढ़ी का किया दर्शन पूजन। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें न हो इसके लिए 10 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लेस एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी। एक्स सिग्मा कंपनी और जेके सीमेंट की ओर से सभी एम्बुलेंस को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को किया गया है समर्पित। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। हम रामलला से यही प्रार्थना करते है अयोध्यावासियों और अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करें। मंकी पॉक्स के बढ़ते संक्रमण को लेकर उन्होंने कहा हमने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं किसी भी तरह से घबराने की कोई जरूरत नहीं है हम सभी स्थितियों में तैयार हैं।उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में सभी 10 सीटों को जीतने जा रही है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.